Monday 30 January 2017

जैकपॉट शेयरः उम्मीदों पर उतरेगा खरा, बढ़ाएगा कमाई

आज का जैकपॉट शेयर: एनसीसी:


एनसीसी हैदराबाद की कंस्ट्रक्शन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी है। पहले कंपनी का नाम नागाजुर्न कंस्ट्रक्शन था। कंपनी बिल्डिंग, सड़क, सिंचाई, बिजली, रेलवे सेक्टर में काम करती है। वहीं खाड़ी देशों में भी कंपनी काम करती है। एनसीसी, देश की टॉप 3 कंपनियों में शामिल है।
1440
कंपनी की ऑर्डर बुक अच्छी है। इस साल की पहली छमाही में कंपनी को 5356 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। सितंबर तिमाही के अंत में कंपनी की ऑर्डर बुक करीब 18595 करोड़ रुपये हो जाएगी। कंपनी माइन डेवलपमेंट कारोबार में उतरी है। कंपनी को पश्चिम बंगाल से 34500 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

कंपनी का मार्जिन वित्त वर्ष 2014 के 6.6 फीसदी के मुकाबले वित्त वर्ष 2016 में 8.8 फीसदी पर पहुंची है। बेहतर क्वालिटी के ऑर्डर के कारण कंपनी का मार्जिन और सुधारते दिख सकता है। कंपनी का डेट/इक्विटी रेश्यो वित्त वर्ष 2014 में 0.98 गुना, वित्त वर्ष 2015 में 0.62 गुना और वित्त वर्ष 2016 में 0.55 गुना हुआ है।

दूसरी तिमाही के अंत में कंपनी पर 2060 करोड़ रुपये का कर्ज था। ग्रुप कंपनियों को दिया हुआ कर्ज 33% घटा है। इंडिया रेटिंग्स ने कंपनी की रेटिंग ए3+ से बढ़ाकर ए2 की है।

प्रोमोटर के पास कंपनी की 19.74 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं एफआईआई के पास 23.03 फीसदी और डीआईआई के पास 22.20 फीसदी हिस्सेदारी है। राकेश झुनझुनवाला के पास कंपनी का 10.22 फीसदी हिस्सा है। वहीं अजीम प्रेमजी की इन्वेस्टमेंट कंपनी के पास 3.73 फीसदी हिस्सा है।

No comments:

Post a Comment