Pages

Thursday, 2 February 2017

बजट 2017: क्‍या हुआ महंगा, क्‍या हुआ सस्‍ता

वित्त मंत्री अरुण जेटली के बजट भाषण से बाजार बेहद खुश हुआ है। बाजार ने बजट को शानदार सलामी दी है। लेकिन, आम आदमी के लिए भी बजट क्या रहा है खास। इस बजट के बाद क्या होगा सस्ता और क्या होगा महंगा, आइए जानते हैं।
budgetcheap
क्‍या हुआ सस्‍ता
सबसे पहले बताते हैं कि आपके लिए अब क्या सस्ता हो गया है। वाटर प्यूरिफायर, ऑनलाइन रेलवे टि‍कट, एलएनजी फि‍नि‍श्‍ड लेदर, सोलर टेंपर ग्‍लास, पीओएस मशीन, एम-पीओएम माइक्रो एटीएम, डि‍ब्‍बा बंद वेजि‍टेबल्‍स और हॉट रोल क्‍वॉयल (स्‍टील) सस्ता हो जाएगा। फिंगर प्रिंट रीडर और स्‍कैनर भी सस्ता होगा। साथ ही अब आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के लि‍ए इंश्‍योरेंस सस्ता हो जाएगा।  
क्‍या हुआ महंगा
अब बताते हैं कि क्या महंगा होने वाला है। मोबाइल फोन, चांदी के सिक्के, सिल्वर आर्टिकल्स, सिगरेट, पान मसाला, जर्दा, खैनी, सिगार, बीड़ी, एलईडी लाइट, एलईडी लैम्‍प और रोस्‍डेट एंड सॉल्‍टेड ड्राय फ्रूट्स खरीदना महंगा हो जाएगा। स्‍टेनलेस स्‍टील टेप्‍स (टेलिकॉम ऑप्‍टि‍कल फाइबर में इस्तेमाल होता है) भी महंगा हो जाएगा। साथ ही एल्युमीनियम, लेदर फुटवियर और लेदर प्रोडक्‍ट्स भी महंगे हो जाएंगे।

No comments:

Post a Comment