Thursday 16 March 2017

निफ्टी 9130 के आसपास, सेंसेक्स 125 अंक मजबूत

निफ्टी ने आज रिकॉर्ड उच्चतम स्तर बनाया है और इस समय 9130 के आसपास कारोबार कर रहा है। आज निफ्टी ने 9152.9 का रिकॉर्ड उच्चतम स्तर छुआ है। सेंसेक्स में करीब 0.5 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में सेंसेक्स 29615 तक पहुंचने में कामयाब हुआ। इस समय, सेंसेक्स 29500 के आसपास नजर आ रहा है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी बढ़कर 13,840 के स्तर पर पहुंच गया है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 1 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी बढ़ा है।

मेटल, आईटी, ऑटो, बैंकिंग, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 2.2 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.8 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.4 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी बढ़कर 21,225 के स्तर पर नजर आ रहा है। बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में करीब 1 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1.25 फीसदी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 1 फीसदी और पावर इंडेक्स में 1.25 फीसदी की तेजी आई है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 126 अंक यानि 0.4 फीसदी बढ़कर 29,524 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 49 अंक यानि 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 9,134 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में अदानी पोर्ट्स, टाटा स्टील, हिंडाल्को, इंडसइंड बैंक, अरविंदो फार्मा, एशियन पेंट्स, बीएचईएल और एनटीपीसी 3.9-1.2 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में हीरो मोटो, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और जी एंटरटेनमेंट 1.4-0.3 फीसदी तक गिरे हैं।

मिडकैप शेयरों में रिलायंस कैपिटल, जिंदल स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और बजाज फिनसर्व सबसे ज्यादा 4.8-2.7 फीसदी तक बढ़े हैं। स्मॉलकैप शेयरों में स्पेशियालिटी रेस्टोरेंट, जिंदल पॉलि, ड्रेजिंग कॉर्प, दि बाइक हॉस्पिटैलिटी और इरोस इंटरनेशनल सबसे ज्यादा 20-10.7 फीसदी तक उछले हैं।

No comments:

Post a Comment