Friday 24 March 2017

कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव

अमेरिका में आज ड्यूरेबल गुड्स और मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई के आंकड़े जारी होंगे। इससे पहले कल जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक वहां होम रीसेल बिक्री में उम्मीद से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि छोटे घरों की बिक्री 7 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच गई है। इन सबके बीच आज डॉलर में रिकवरी दिखी है, हालांकि रिकवरी के बावजूद डॉलर इंडेक्स 100 के नीचे है। लेकिन इससे ग्लोबल मार्केट में सोना दबाव में आ गया है।

कॉमैक्स पर सोना हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। चांदी में मजबूती कायम है। इस हफ्ते लगातार दबाव के बाद कच्चे तेल में भी रिकवरी आई है। लेकिन कारोबार बेहद छोटे दायरे में हो रहा है। नायमैक्स पर क्रूड का दाम 48 डॉलर के भी नीचे है और ब्रेंट में 51 डॉलर के नीचे कारोबार हो रहा है। वहीं लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर कमजोर है और इस हफ्ते के दौरान इसमें करीब 2 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की रिकवरी है।

फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 28,765 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी सपाट होकर 41,290 रुपये पर कारोबार कर रही है। वहीं एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.25 फीसदी बढ़कर 3150 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 198.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

बेस मेटल्स में कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। फिलहाल एमसीएक्स पर कॉपर 0.5 फीसदी से ज्यादा गिरकर 381.6 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जबकि एल्युमीनियम 0.15 फीसदी कमजोर होकर 125.6 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 0.4 फीसदी लुढ़ककर 651.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड 0.5 फीसदी टूटकर 153.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 0.15 फीसदी गिरकर 183.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

एग्री कमोडिटी में एनसीडीईएक्स पर हल्दी का अप्रैल वायदा करीब 1.25 फीसदी मजबूत होकर 6520 रुपये पर पहुंच गया है। इसके साथ ही एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन का अप्रैल वायदा 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 2940 रुपये पर आ गया है।

No comments:

Post a Comment