Pages

Friday, 9 June 2017

इंफोसिस के फाउंडर्स बेचेंगे पूरा हिस्सा!

आईटी सेक्टर लगातार मुश्किल दौर से गुजर रहा है और ये मुश्किल दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। आज ये खबर आई है कि इंफोसिस के फाउंडर्स कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचना चाहते हैं। फाउंडर्स का इंफोसिस में 12.75 फीसदी हिस्सा है और इसका वैल्युएशन 28,000 करोड़ रुपये के आसपास है।

माना जा रहा है कि इंफोसिस के फाउंडर्स ब्लॉक डील के जरिए हिस्सा बेच सकते हैं। ब्लॉक डील कई चरणों में पूरी हो सकती है। हालांकि नारायण मूर्ति ने हिस्सा बेचने की खबर से इनकार किया है। नारायण मूर्ति और उनके परिवार का इंफोसिस में 3.44 फीसदी हिस्सा है।

दरअसल फाउंडर्स इंफोसिस के पिछले 3 साल के प्रदर्शन से नाखुश हैं। फाउंडर्स, मैनेजमेंट और बोर्ड के कामकाज से संतुष्ट नहीं हैं। फरवरी में सीईओ विशाल सिक्का और नारायण मूर्ति में विवाद सामने आया था। नारायण मूर्ति ने कॉरपोरेट गवर्नेंस पर सवाल उठाए थे। नारायण मूर्ति ने सीनियर एक्जिक्यूटिव की ऊंची सैलरी पर सवाल उठाए थे।

No comments:

Post a Comment