Monday 24 September 2018

सेंसेक्स 600 अंक टूटा, निफ्टी 11000 के नीचे फिसला, HDFC 6% लुढ़का

NBFC कंपनियों को लेकर निगेटिव सेंटीमेंट की वजह से फाइनेंशियल और रियल्टी शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स 600 अंक टूट गया है। वहीं निफ्टी 11000 के नीचे फिसल गया। हैवीवेट HDFC, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, ICICI बैंक, मारुति, इंडसइंड बैंक, एमएंडएम में कमजोरी से बाजार पर दबाव बना है। फिलहाल सेंसेक्स 1.55 फीसदी और निफ्टी 1.72 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। बाजार में गिरावट की वजह 

  •  बाजार में चौतरफा बिकवाली 

 आईटी को छोड़ सभी सेक्टरों में भारी बिकवाली से बाजार में दबाव है। बैंक, रियल्टी, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, मेटल शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, मारुति सुजुकी, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, एछडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, भारती एयरटेल, एलएंडटी में बड़ी गिरावट से दोपहर को सेंसेक्स 600 अंक टूट गया।


To Get Free Trial 
Missed call @ 9582541010 
Call Us @ 8822117117 
Mail Us = starindiamarket@gmail.com 
Visit = http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

No comments:

Post a Comment