Monday 17 September 2018

इस महीने दो सरकारी कंपनियों के IPO में निवेश का है मौका

यदि आप आईपीओ में, खासतौर पर सरकारी कंपनियों के आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. सितंबर में दो सरकारी कंपनियां आईपीओ से पैसे जुटाने जा रही हैं. इसमें पहला नाम है इरकॉन इंटनेशनल का, जिसका आईपीओ सोमवार यानी 17 सिंतबर को खुल गया है. इस आईपीओ में 19 सितंबर तक निवेश किया जा सकता है. दूसरा आईपीओ गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स का है. यह आईपीओ 24 से 26 सितंबर के दौरान निवेश के लिए खुला रहेगा. दोनों ही आईपीओ के जरिए सरकार ने 815 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बनाई है. दोनों ही कंपनियों के शेयर एनएसई और बीएसई, दोनों प्रमुख स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे.


To Get Free Trial 
Missed call @ 9582541010 
Call Us @ 8822117117 
Mail Us = starindiamarket@gmail.com 
Visit = http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

No comments:

Post a Comment