Pages

Thursday, 24 November 2016

डर को भगाएं दूर, फिर नहीं मिलेगा खरीदारी का ऐसा मौका

 निफ्टी 7800 के नीचे जाने के आसार कम हैं। निफ्टी में आगे तेजी के ही आसार हैं। अगले 3 महीने में निफ्टी 8600-8800 तक जाने की उम्मीद है। दरअसल ग्लोबल मार्केट में मजबूती का रुझान शुरू हो रहा है, जो घरेलू बाजारों के लिए भी एक अच्छा संकेत है।
price-down-up
साथ ही कमोडिटी की कीमतों में भी तेजी का रुझान दिख रहा है, ऐसे में इक्विटी में भी उछाल संभव लग रहा है। आने वाले दिनों में बाजार की तेजी में मेटल्स का सबसे ज्यादा योगदान रह सकता है। दिसंबर के अंत से घरेलू बाजारों में अच्छी तेजी की शुरुआत हो सकती है।
लिहाजा अब डर को दूर कर अपने पसंदीदा शेयरों में खरीदारी करने की शुरुआत कर दें।

No comments:

Post a Comment