Pages

Tuesday, 1 August 2017

कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव

ग्लोबल मार्केट में सोना लगातार 3 दिनों से 7 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर टिका हुआ है। इसमें 1270 डॉलर के पास कारोबार हो रहा है। पिछले 1 महीने में सोने में करीब 2.5 फीसदी की तेजी आ चुकी है और फरवरी के बाद ये सबसे ज्यादा तेजी वाला महीना साबित हुआ है। दरअसल यूरो के मुकाबले डॉलर 2.5 साल के निचले स्तर पर है। ऐसे में कच्चे तेल में भी बढ़त पर कारोबार हो रहा है। अमेरिका में भंडार गिरने से क्रूड की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है और पिछले महीने इसमें करीब 10 फीसदी की तेजी आई है। फिलहाल ब्रेंट 52 डॉलर और नायमैक्स पर क्रूड 50 डॉलर के पार है। आज अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की इन्वेंट्री रिपोर्ट भी आएगी, जिसपर बाजार की नजर है।

एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ 3230 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं नैचुरल गैस 1 फीसदी की मजबूती के साथ 180 रुपये के ऊपर चला गया है। घरेलू बाजार में सोना 0.1 फीसदी कमजोरी के साथ 28520 रुपये के आसपास दिख रहा है वहीं चांदी 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 38735 रुपये के करीब कारोबार कर रही है।

उधर लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर 2 साल के ऊपरी स्तर से फिसल गया है। इस बीच डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आई है और एक डॉलर की कीमत 64 रुपये बारह पैसे के पास है। एमसीएक्स पर एल्यूमीनियम 0.1 फीसदी की कमजोरी के साथ 125 रुपये के नीचे सरक गया है वहीं कॉपर 0.06 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 410 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। लेड में 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 150 रुपये के नीचे कारोबार हो रहा है जबकि निकेल 0.8 फीसदी घटकर 650 रुपये के करीब आ गया है वहीं जिंक 0.3 फीसदी घटकर 180 रुपये के नीचे आ गया है।

एनसीडीईएक्स पर सरसों का अगस्त वायदा 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 3705 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं ग्वार सीड का अक्टूबर वायदा 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ 3628 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है जबकि एमसीएक्स पर मेंथा का अगस्त वायदा करीब 3 फीसदी उछलकर 1130 रुपये के करीब आ गया है।

No comments:

Post a Comment