Pages

Tuesday, 28 November 2017

बीएसई पर भारत 22 ईटीएफ ₹37.33 पर लिस्ट

बीएसई पर भारत 22 ईटीएफ की अच्छी लिस्टिंग हुई है। बीएसई पर भारत 22 ईटीएफ की 3.8 फीसदी के प्रीमियम के साथ लिस्टिंग हुई है। बीएसई पर भारत 22 ईटीएफ 37.33 रुपये प्रति यूनिट पर लिस्ट हुआ है। भारत 22 ईटीएफ की लिस्टिंग के लिए 35.97 रुपये प्रति यूनिट का इश्यू प्राइस तय किया गया था।



सरकार ने भारत 22 ईटीएफ के जरिए 14500 करोड़ रुपये जुटाए हैं। भारत 22 ईटीएफ कुल 4 गुना भरा था, जबकि एंकर इन्वेस्टर का हिस्सा 6 गुना भरा था। भारत 22 ईटीएफ में कुल 22 कंपनियों के शेयर शामिल हैं। इसमें केंद्र सरकार की कंपनियां, एसयूयूटीआई और पीएसयू बैंक शेयर शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment