Tuesday 30 April 2019

गंभीर निवेशकों को एंजल टैक्स से मिल सकती है छूट, सरकार की तैयारी

स्टार्टअप्स (startups) को गंभीर इन्वेस्टर्स (accredited investors) से मिले फंड पर एंजल टैक्स (angel tax) से छूट हासिल हो सकती है। हालांकि इसके लिए नेटवर्थ क्राइटीरिया की शर्त को पूरा करना जरूरी होगा। सोमवार को यह जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने कहा कि सरकार इस प्रस्ताव पर विचार कर रही है और स्टार्टअप्स में निवेश का फ्लो बढ़ाने के लिए ‘गंभीर इन्वेस्टर्स’ (accredited investors) की परिभाषा पर काम हो रहा है।

sensex market trading tips

To Get Free Trial 
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

बाजार / गिरावट के साथ खुला शेयर मार्केट, सेंसेक्स 291 अंक लुढ़का, निफ्टी 11698 पर

शेयर मार्केट की सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को गिरावट के साथ शुरूआत हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 291 अंकों की गिरावट के साथ 38776 पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 55 अंक की गिरावट के साथ 11698 पर पहुंच गया। बता दें कि सोमवार को मुंबई में वोटिंग के चलते शेयर मार्केट बंद रहा था। 

stock market trading tips


To Get Free Trial 
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

सेंसेक्स टुडे | शेयर बाजार: कमजोर शुरुआत, यस बैंक 25% टूटा


मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों ने कमजोरी के साथ शुरुआत की. इसमें सबसे बड़ा हाथ यस बैंक का रहा. इसकी एक चौथाई वैल्यू शुरुआती सत्र में ही साफ हो गई. खराब नतीजों और मैक्वेरी द्वारा टार्गेट प्राइस में भारी गिरावट ने बाजार को नीचे की तरफ धकेला. सोमवार को मुंबई में लोकसभा चुनावों के मतदान के चलते शेयर बाजार बंद रहे थे. अन्य एशियाई बाजार नरम ही नजर आए. बाजारों को अमेरिकी केंद्रीय बैंक के ब्याज दरों के प्रति रुख में स्पष्टीकरण का इंतजार है. बुधवार को भी शेयर बाजार महाराष्ट्र दिवस के उपलक्ष्य में नहीं खुलेंगे.


sensex stock market tips

To Get Free Trial 
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

Friday 26 April 2019

बायोकॉनः मुनाफा 63.9% बढ़ा, आय 30.7% बढ़ी

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में बायोकॉन का मुनाफा 63.9 फीसदी बढ़कर 213.7 करोड़ रुपये हो गया है जबकि वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में बायोकॉन का मुनाफा 130.4 करोड़ रुपये रहा था।



वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में बायोकॉन की आय 30.7 फीसदी बढ़कर 1,528.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में बायोकॉन की आय 1,169.5 करोड़ रुपये रही थी।

साल दर साल आधार पर चौथी तिमाही में बायोकॉन का एबिटडा 233 करोड़ रुपये से बढ़कर 403 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में बायोकॉन का एबिटडा मार्जिन 19.9 फीसदी से बढ़कर 26.4 फीसदी रही है।

To Get Free Trial 
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

सेंसेक्स टुडे | शेयर बाजार: तेज शुरुआत, टाटा मोटर्स 3% टूटा


सप्ताह के अंतिम दिन घरेलू शेयर बाजार में ठीक-ठाक तेजी देखने को मिली. अप्रैल सीरीज के रोलओवर आंकड़ों के अनुसार, कारोबारियों को बाजार की तेजी जारी रहने की उम्मीद है. हालांकि, वैश्विक बाजारों ने भारतीय बाजार को खास सपोर्ट नहीं दिया.सुबह 9.30 बजे, बीएसई सेंसेक्स 53 अंक या 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 38,784 पर कारोबार करते हुए नजर आया. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स भी 25 अंक या 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 11,667 के स्तर पर रिकॉर्ड किया गया.




To Get Free Trial 
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

आखिर क्या वजह है कि इन 12 कंपनियों में सभी बढ़ा रहे हैं निवेश?


बाजार की इस तेजी में दर्जन भर शेयरों की चमक बढ़ी है. दरअसल, इन शेयरों में प्रमोटरों के अलावा घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. प्रमोटरों के अपनी कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाने को अच्छा संकेत माना जाता है. जब संस्थागत निवेशक भी उस कंपनी में निवेश कर रहे हों तो इसे कंपनी के लिए सोने पर सुहागा माना जा सकता है. इस सूची में रिलायंस इंडस्ट्री (RIL), जस्ट डायल, HCC, नव भारत वेंचर्स, जेएम फाइनेंशियल और चंबल फर्टिलाइजर्स के नाम शामिल हैं.


.
To Get Free Trial 
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

Thursday 25 April 2019

जानिए चौथी तिमाही में LIC ने किन शेयरों को खरीदा और किन्हें बेचा


देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने चौथी तिमाही में चुनिंदा बैंकिंग, ऑटो, गैस, रिटेल और मिडकैप सेगमेंट के आईटी शेयरों में निवेश किया. इस तिमाही में सेंसेक्स ने 7.22 फीसदी छलांग लगाई. मार्च तिमाही में देश के सबसे बड़े घरेलू संस्थागत निवेशक ने कई कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी को कम भी किया. इनमें टेलिकॉम, मेटल, पावर उत्पादन, होटल, फार्मा, केमिकल और सीमेंट कंपनियां शामिल हैं.



To Get Free Trial 
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

एमएंडएम फाइनेशिंयल के मुनाफे में 87% की बढ़ोतरी

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में एमएंडएम फाइनेशिंयल का मुनाफा 87 फीसदी बढ़कर 588 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में  एमएंडएम फाइनेशिंयल का मुनाफा 314.4 करोड़ रुपये रहा था।वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में एमएंडएम फाइनेशिंयल की आय 28.7 फीसदी बढ़कर 1,310.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में एमएंडएम फाइनेशिंयल की आय 1,018.9 करोड़ रुपये रही थी।



To Get Free Trial 
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

लंबा रखें नजरिया, शेयर में बनेगा ढेर सारा पैसा

 टॉप पिक के तौर पर एचडीएफसी बैंक का शेयर चुना है और इसमें 2 महीने की अवधि के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है।  2 महीने की अवधि में एचडीएफसी बैंक में 2500 रुपये तक का भाव देखने को मिल सकता है।बैंक के नतीजे अच्छे रहे है। बैंक के लोन बुक में ग्रोथ मजबूत नजर आ रही है। साथ ही एसेट क्वालिटी में भी सुधार देखऩे को मिल रहा है।


To Get Free Trial 
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

Wednesday 24 April 2019

सेंसेक्स टुडे | शेयर बाजार: मजबूत शुरुआत, ONGC 3% चढ़ा


बुधवार को घरेलू शेयर बाजार तेजी के साथ खुले. एनर्जी शेयरों में निवेशकों की दिलचस्पी नजर आई. अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी का असर भारतीय बाजारों पर भी पड़ा. अन्य एशियाई बाजारों में भी खरीदारी देखने को मिली. सुबह 9.30 बजे बीएसई सेंसेक्स 75 अंक या 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 38,640 के स्तर पर कारोबार करते हुए नजर आया. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स भी 29 अंक या 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 11,605 पर रिकॉर्ड किया गया.



To Get Free Trial 
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

JIO पर बड़ा दांव लगाने की तैयारी में सॉफ्टबैंक, कर सकता है बड़ा निवेश

देश की सबसे तेजी से बढ़ती टेलीकॉम कंपनी रिलायंस JIO को जल्द एक विदेशी कंपनी निवेश कर सकती है। दुनिया के 13 वें सबसे ज्यादा अमीर मुकेश अंबानी की इस कंपनी में जापान की सॉफ्टबैंक निवेश करना चाहती है। जापान की कंपनी ने करीब 20 हजार करोड़ रुपए तक के निवेश की तैयारी की है। सऊदी अरब की दिग्गज अरामको कंपनी द्वारा रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल कारोबार में 10-15 बिलियन अमेरिकी डॉलर निवेश के जरिए 25 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की भी चर्चा है। 


To Get Free Trial 
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

भारत जैसे उभरते बाजारों में क्यों बढ़ रहा है विदेशी निवेश?


विकसित देशों में आर्थिक विकास की सुस्त रफ्तार से वैश्विक निवेशकों की दिलचस्पी उभरते बाजारों में बढ़ी है. वे इन बाजारों में निवेश के अवसर तलाश रहे हैं. बीते छह महीनों में उभरते हुए बाजारों के शेयरों ने विकसित बाजारों की तुलना में 6 फीसदी बेहतर प्रदर्शन किया है. इसके परिणामस्वरूप, उभरते हुए बाजारों के मुकाबले विकसित बाजारों का प्रीमियम पांच सालों के 35 फीसदी के औसत से 25 फीसदी घट गया है. वैश्विक फंड हाउस कम विकास दर और कम ब्याज दरों के लिए अपने पोर्टफोलियो को तैयार कर रहे हैं.



To Get Free Trial 
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

Tuesday 23 April 2019

विश्लेषकों का HDFC बैंक पर भरोसा कायम, बढ़ाया टार्गेट प्राइस


विश्लेषकों को HDFC बैंक पर पूरा भरोसा है. बीते शनिवार को इस दिग्गज प्राइवेट बैंक ने अपने नतीजे पेश किए, जो उम्मीद से काफी बेहतर रहे. इस बैंक का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल की तुलना में 22.63 फीसदी चढ़ा. साथ ही खराब कर्ज के लिए प्रावधानों में भी कमी देखने को मिली है.ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, इस बैंक का औसत टार्गेट प्राइस 2,607 रुपये है, जो मौजूदा स्तरों से करीब 15 फीसदी ऊपर है. इस शेयर पर राय देने वाले 54 विश्लेषकों में से 50 इसे खरीदने की सलाह देते हैं. तीन विश्लेषक इसे होल्ड करने और महज एक ने ही इसे बेचने का मशविरा दिया है.


To Get Free Trial 
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial




खबरों वाले शेयर, इनसे न चूके नजर

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

एस्सेल प्रोपैक

ब्लैकस्टोन ने प्रोमोटर्स से एस्सेल प्रोपैक में 51 फीसदी हिस्सा 2200 करोड़ रुपये में खरीदा है। ब्लैकस्टोन 26 फीसदी अतिरिक्त हिस्से के लिए 139.19 रुपये प्रति शेयर के दर पर ओपन ऑफर लाएगी।



बायोकॉन

गुरुवार को बायोकॉन का बोर्ड डिविडेंड, बोनस शेयर पर विचार करेगा।

रिलायंस कैपिटल

एक्सिस ट्रस्टी सर्विसेज ने रिलायंस कैपिटल में 137.45 रुपये के भआव पर 51 लाख शेयर बेचे हैं।

नैटको/एलेंबिक फार्मा

दिल्ली हाईकोर्ट से एलेंबिक फार्मा और नैटको फार्मा को बड़ी राहत मिली है। बेयर कॉर्प की दो दवाओं के जेनेरिक्स एक्सपोर्ट करने की मंजूरी मिल गई है। नैटको फार्मा को किडनी की दवा एक्सपोर्ट की मंजूरी मिली है। वहीं, एलेंबिक फार्मा को ब्लड क्लॉटिंग की दवा एक्सपोर्ट की मंजूरी मिली है।

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 42 फीसदी बढ़कर 118 करोड़ रुपये और ब्याज आय सालाना आधार पर 34.9 फीसदी बढ़कर 386.9 करोड़ रुपये रही है।

हिंदुस्तान कॉपर

हिंदुस्तान कॉपर की गुरुवार को होने वाली बोर्ड बैठक में क्यूआईपी के जरिए फंड जुटाने पर विचार होगा।

टेक्समैको

टेक्समैको का बोर्ड गुरुवार को फंड जुटाने पर विचार करेगा।

दीपक फर्टिलाइजर

कंपनी के बोर्ड ने FCCB के जरिए 3 करोड़ डॉलर जुटाने को मंजूरी दे दी है।

तेजस नेटवर्क

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में तेजस नेटवर्क का मुनाफा सालाना आधार पर 4.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 34 करोड़ रुपये और आय सालाना आधार पर 102.1 करोड़ रुपये बढ़कर 273.1 करोड़ रुपये रही है।

गेल

गेल ने IL&FS के विंड पोर्टफोलियो के लिए सबसे ऊंची बोली लगाई है। कंपनी ने IL&FS के विंड एसेट के लिए करीब 4800 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है।
 
 
मैक्लियोड रसेल

मैक्लियोड रसेल लक्ष्मी टी को 150 करोड़ रुपये में 3 टी एस्टेट्स के एसेट बेचेगी।

To Get Free Trial 
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial