Friday, 9 August 2019

सेंसेक्स टुडे | शेयर बाजार: तेज शुरुआत, सरकार से बड़ी राहत की उम्मीद


सप्ताह के अंतिम दिन घरेलू शेयर बाजारों में खासा जोश नजर आया. सरकार द्वारा पूंजी बाजार को राहत दिए जाने की खबरों के चलते प्रमुख सूचकांकों में जोरदार तेजी देखने को मिली. बाजार को सरकार से प्रोत्साहन पैकेज मिलने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि आज विदेशी निवेशकों के प्रतिनिधि वित्त मंत्रालय के अधिकारियों से बात कर सकते हैं. उम्मीद है कि सरकार विदेशी निवेशकों को भी कुछ रियायतें दे सकती है. वे बढ़े टैक्स और लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स जैसे मुद्दे उठा सकते हैं.



To Get Free Trial
Missed call @ 8817002233
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

अक्टूबर-नवंबर से शेयरों में तेजी शुरू होने की उम्मीद: झुनझुनवाला


दलाल पथ पर लोगों के मन में एक ही सवाल है कि बाजार में तेजी कब लौटेगी. अगर दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की मानें तो घरेलू शेयर बाजारों में जल्द तेजी नजर सकती है. यह उम्मीद निवेशक समुदाय को राहत दे सकती है. झुनझुनवाला ने भारतीय शेयर बाजार की मौजूदा स्थिति पर एक दिलचस्प और अलग पक्ष रखा. उन्होंने कहा, "बाजार में तेजी और मंदी वैसे ही हैं, जैसे हमारी जिंदगी में खुशी और गम." बीते सप्ताह मुंबई में आयोजित एक सम्मेलन में उन्होंने निवेशकों से कहा कि अक्टूबर तक बाजार में तेजी लौट सकती है.



To Get Free Trial
Missed call @ 8817002233
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

ये हैं आज के चर्चित शेयर, इन पर बनी रहे नजर

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

NBCC Q1

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में NBCC का मुनाफा 38.4 फीसदी घटकर 49 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 79.4 करोड़ रुपये रहा था।



वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में NBCC की आय 16.3 फीसदी घटकर 1,885.8 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में कंपनी की आय 2,251.8 करोड़ रुपये रही थी।

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में कंपनी का एबिटडा 66.2 करोड़ रुपये से घटकर 21.7 करोड़ रुपये रहा है जबकि इसी तिमाही में कंपनी का एबिटडा मार्जिन 2.94 फीसदी से घटकर 1.15 फीसदी पर रहा है। सालाना आधार पर पहली तिमाही में कंपनी की ब्याज लागत 94.26 करोड रुपये से बढ़कर 265.18 करोड़ रुपये रही है।

TATA CHEM Q1

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में TATA CHEM का मुनाफा 19.5 फीसदी बढ़कर 313 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 261.6 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में TATA CHEM की आय 5.6 फीसदी बढ़कर 2,896.9 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में कंपनी की आय 2,744.4 करोड़ रुपये रही थी।

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में कंपनी का एबिटडा 490.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 592.3 करोड़ रुपये रहा है जबकि इसी तिमाही में कंपनी का एबिटडा मार्जिन 17.9 फीसदी से बढ़कर 20.4 फीसदी पर रहा है।

MAHANAGAR GAS Q1

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में MAHANAGAR GAS का मुनाफा 27.5 फीसदी बढ़कर 170.2 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 133.5 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में MAHANAGAR GAS की आय 4.8 फीसदी बढ़कर 831.2 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में कंपनी की आय 793.2 करोड़ रुपये रही थी।

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में कंपनी का एबिटडा 213.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 276 करोड़ रुपये रहा है जबकि इसी तिमाही में कंपनी का एबिटडा मार्जिन 27 फीसदी से बढ़कर 33.31 फीसदी पर रहा है।

GMR INFRA

कंपनी के बोर्ड ने इक्विटी और डेट के जरिए 2,500 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी है।

YES BANK

बैंक का क्यूआईपी इश्यू आज खुल रहा है। इसकी फ्लोर प्राइस 87.90 रुपये प्रति शेयर तय की गई है।

NALCO

कंपनी ने Mishra Dhatu Nigam के साथ जेवी करार किया है।

ENDURANCE

कंपनी ने टायर मैन्युफैक्चरिंग में उतरने का फैसला वापस लिया।

To Get Free Trial
Missed call @ 8817002233
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

Thursday, 8 August 2019

सेंसेक्स टुडे | शेयर बाजार: मजबूत शुरुआत, HCL टेक्नोलॉजीज 4% ऊपर

गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुले. हालांकि, कुछ मिनटों बाद बाजार की बढ़त कुछ कम जरूर हो गई. वैश्विक स्तर पर सेंटिमेंट में सुधार हुआ है. चीन की करेंसी युआन की सेहत में सुधार के साथ वहां कारोबार के आंकड़े भी बेहतर हुए हैं.शुरुआती कारोबार के दौरान रुपये में भी 14 पैसे का सुधार देखने को मिला. इससे पहले बुधवार को रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने ब्याज दरों में 0.35 फीसदी की कटौती की थी. रेपो रेट अब 5.4 फीसदी हो गई है. हालांकि, बाजार को अर्थव्यवस्था की कमजोरी सता रही है.


To Get Free Trial
Missed call @ 8817002233
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial





शुरुआती तेजी के बाद लुढ़के बाजार, सेंसेक्स में 20 अंकों की गिरावट

ऑटो और आईटी-टेक कंपनियों के शेयरों में छाई लिवाली के कारण घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को तेज शुरुआत के साथ खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 173 अंकों की तेजी के साथ 36,863 अंकों पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 47 अंकों की तेजी के साथ 10,902 अंकों पर खुला। हालांकि, शुरुआती तेजी के बाद छाई बिकवाली के कारण सेंसेक्स 26 मिनट के कारोबार के बाद 9.41 बजे 20 अंकों की गिरावट के साथ 36,669 अंकों पर और निफ्टी 3 अंकों की गिरावट के साथ 10,851 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं।


To Get Free Trial
Missed call @ 8817002233
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial



ये हैं आज के चर्चित शेयर, इन पर बनी रहे नजर

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

Tata Steel Q1

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में Tata Steel का मुनाफा 64.3 फीसदी घटकर 693.1 करोड़ रुपये रहा है जबकि वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,941 करोड़ रुपये रहा था।



वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में Tata Steel की आय 1.1 फीसदी बढ़कर 35,947.1 करोड़ रुपये रही है जबकि वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में कंपनी की आय 35,494.1 करोड़ रुपये रही थी। 

साल दर साल आधार पर पहली तिमाही में Tata Steel का एबिटडा 6,352.7 करोड़ रुपये से घटकर 5,376.8 करोड़ रुपये रहा है जबकि कंपनी का एबिटडा मार्जिन 17.9 फीसदी से घटकर 15 फीसदी रही है।

HCL Tech

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में HCL Tech का मुनाफा 13 फीसदी घटकर 2220 करोड़ रुपये रही है। वहीं वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में HCL Tech का मुनाफा 2568 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में HCL Tech की आय 2.7 फीसदी बढ़कर 16,425 करोड़ रुपये रही है। वहीं वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में HCL Tech की आय 15,990 करोड़ रुपये रहा था।

तिमाही दर तिमाही पर पहली तिमाही में HCL Tech का एबिटडा 3,039 करोड़ रुपये से घटकर 2806 करोड़ रुपये रहा है जबकि समान अवधि में कंपनी का एबिटडा मार्जिन 18.9 फीसदी से घटकर 17.1 फीसदी पर रही है। एचसीएल टेक ने 2 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का भी एलान किया है।

Aurobindo Pharma Q1

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में Aurobindo Pharma का मुनाफा 39.5 फीसदी बढ़कर 635.7 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में Aurobindo Pharma का मुनाफा 455.6 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में Aurobindo Pharma की आय 28.1 फीसदी बढ़कर 5,444.6 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में Aurobindo Pharma की आय 4,250.3 करोड़ रुपये रही थी।

सालाना आधार पर पहली तिमाही में Aurobindo Pharma का एबिटडा 711 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,146.5 करोड़ रुपये और एबिटडा मार्जिन 16.7 फीसदी से बढ़कर 21.1 रहा है।

HPCL Q1

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में मुनाफा 810.9 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में HPCLका मुनाफा 2,969.9 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में HPCL की आय 4.5 फीसदी बढ़कर 70,988.9 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में HPCL की आय 67,938.1 करोड़ रुपये रही थी।

ADANI PORTS Q1

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में अदानी पोर्ट्स का मुनाफा 46.6 फीसदी से बढ़कर 1022.4 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 697.4 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में अदानी पोर्ट्स की आय 15.9 फीसदी से बढ़कर 2,794.5 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में कंपनी की आय 2,411  करोड़ रुपये रहा था।

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में कंपनी का एबिटडा 1,273 करोड़ रुपये से बढ़कर 1846.1 करोड़ रुपये रहा है जबकि इसी तिमाही में कंपनी का एबिटडा मार्जिन 52.8 फीसदी से बढ़कर 66.1 फीसदी पर रहा है।

To Get Free Trial
Missed call @ 8817002233
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

Wednesday, 7 August 2019

हॉलमार्किंग के बगैर नहीं बिकेंगे सोने के गहने

सोने के गहने खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है। सरकार जल्द ही सोने के गहनों तथा कीमती धातुओं पर हॉलमार्किंग अनिवार्य करने जा रही है। मौजूदा समय में, हॉलमार्किंग स्वैच्छिक है यानी ज्वेलर्स की इच्छा पर निर्भर करता है कि वह हॉलमार्किंग ज्वेलरी बेचे या नहीं। इसके अलावा कुछ ज्वेलर्स ग्राहकों की मांग पर हॉलमार्किंग ज्वेलरी बेचते हैं। बुलिनय इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों का मानना है कि अब जल्द से जल्द अनिवार्य हॉलमार्किंग शुरू हो जाएगी।


To Get Free Trial
Missed call @ 8817002233
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial