ITC
वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में ITC का मुनाफा 12.6 फीसदी बढ़कर 3173.9 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में ITC का मुनाफा 2828.7 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में ITC की आय 5.8 फीसदी बढ़कर 11502.8 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में ITC की आय 10874.6 करोड़ रुपये रही थी।
सालाना आधार पर पहली तिमाही में ITC का एबिटडा 4201.1 करो़ड़ रुपये से 8.7 फीसदी बढ़कर 4565.7 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर पहली तिमाही में ITC का एबिटडा मार्जिन 38.6 फीसदी से बढ़कर 39.7 फीसदी रहा है।
फोकस में हाउसिंग कंपनियां
HFCs को NHB 10,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त नकदी देगा। नकदी की स्थिति बेहतर करने के लिए फैसला लिया गया।
Bata
वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में Bata का मुनाफा 22.1 फीसदी बढ़कर 101 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में Bata का मुनाफा 82.5 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में Bata की आय 10.6 फीसदी बढ़कर 882.1 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में Bata की आय 797.2 करोड़ रुपये रही थी।
सालाना आधार पर पहली तिमाही में Bata का एबिटडा 131.8 करो़ड़ रुपये से 84.3 फीसदी बढ़कर 242.9 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर पहली तिमाही में Bata का एबिटडा मार्जिन 16.5 फीसदी से बढ़कर 27.5 फीसदी रहा है।
DHFL
कंपनी 3 अगस्त को NCD का ब्याज नहीं चुका पाई है। 49.3 करोड़ रुपये के ब्याज पर डिफॉल्ट किया है।
JK Cement
वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में JK Cement को 153.98 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जबकि वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में कंपनी को 49.3 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में JK Cement की आय 19 फीसदी बढ़कर 1,328 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में JK Cement की आय 1,115.6 करोड़ रुपये रही थी।
TRIDENT
वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में TRIDENT को 122.4 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जबकि वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में TRIDENT को 58.9 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में TRIDENT की आय 15.5 फीसदी बढ़कर 1,312.1 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में TRIDENT की आय 1,136.4 करोड़ रुपये रही थी।
सालाना आधार पर पहली तिमाही में TRIDENT का एबिटडा 195.1 करो़ड़ रुपये से 53.3 फीसदी बढ़कर 299 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर पहली तिमाही में TRIDENT का एबिटडा मार्जिन 17.2 फीसदी से बढ़कर 22.8 फीसदी रहा है।
NESTLE INDIA
साल 2019 की दूसरी तिमाही में NESTLE INDIA का मुनाफा 10.8 प्रतिशत बढ़कर 437.8 करोड़ रुपये रहा। साल 2018 की दूसरी तिमाही में NESTLE INDIA का मुनाफा 395 करोड़ रुपये रहा था।
साल 2019 की दूसरी तिमाही में NESTLE INDIA की आय 11.2 प्रतिशत बढ़कर 3,000 करोड़ रुपये रही। साल 2018 की दूसरी तिमाही में NESTLE INDIA की आय 2,698.4 करोड़ रुपये रही थी।
साल 2019 की दूसरी तिमाही में NESTLE INDIA का एबिटडा 8.1 प्रतिशत बढ़कर 697.2 करोड़ रुपये रहा। साल 2018 की दूसरी तिमाही में NESTLE INDIA का एबिटडा 645 करोड़ रुपये रहा था।
साल 2019 की दूसरी तिमाही में NESTLE INDIA का एबिटडा मार्जिन 23.2 प्रतिशत रहा जबकि साल 2018 की दूसरी तिमाही में एबिटडा मार्जिन 23.9 करोड़ रुपये रहा था।
To Get Free Trial
Missed call @ 8817002233
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial
To Get Free Trial
Missed call @ 8817002233
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial
No comments:
Post a Comment