Wednesday, 8 November 2017

निफ्टी 10380 के करीब, सेंसेक्स 100 अंक बढ़ा

कल की तेज गिरावट के बाद आज बाजार ने सुस्त शुरुआत की है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है। निफ्टी 10380 के आसपास है, जबकि सेंसेक्स 33450 के पार निकल गया है।



मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी की तेजी दिखा रहा है।

फार्मा, आईटी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी नजर आ रही है। निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 1.25 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 1.1 फीसदी की मजबूती आई है। हालांकि पीएसयू बैंक और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी मामूली बढ़त के साथ 25,345 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.5 फीसदी की कमजोरी दिख रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 99 अंक यानि 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 33,470 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 32 अंक यानि 0.3 फीसदी बढ़कर 10,382 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में सिप्ला, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, भारती इंफ्राटेल, सन फार्मा, डॉ रेड्डीज और टीसीएस 4.4-1.4 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में बीएचईएल, भारती एयरटेल, एचपीसीएल, ओएनजीसी, इंडियाबुल्स हाउसिंग, आईओसी, एसबीआई और टाटा मोटर्स 3.4-0.6 फीसदी तक गिरे हैं।

मिडकैप शेयरों में अदानी एंटरप्राइजेज, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, पेट्रोनेट एलएनजी, अदानी पावर और वॉकहार्ट 4.2-2 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में जिलेट इंडिया, अपोलो हॉस्पिटल, टाटा ग्लोबल और रिलायंस कैपिटल 1.4-0.75 फीसदी तक कमजोर हुए हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में टीमलीज सर्विसेज, टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स, डीसीएम श्रीराम, उज्जीवन फाइनेंशियल और पोलारिस 13-5.6 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में आरएसडब्ल्यूएम, फिनोलेक्स केबल्स, मेघमणि ऑर्गेनिक्स, एसटीसी इंडिया और टाटा कॉफी 7.2-5.1 फीसदी तक टूटे हैं।

No comments:

Post a Comment