Tuesday, 23 October 2018

परसिस्टेंट सिस्टम्स के शेयरों में क्यों आई इतनी बड़ी गिरावट?

परसिस्टेंट सिस्टम्स के शेयरों में सोमवार को बड़ी गिरावट आई. कंपनी के शेयर हफ्ते के पहले दिन 18 फीसदी गिर गए. इसकी वजह यह खुलासा है कि कर्ज से दबी आईएलएंडएफएस में परसिस्टेंट का 43 करोड़ रुपये का निवेश है. मंगलवार को भी परसिस्टेंट के शेयरों पर दबाव देखने को मिला. गौरतलब है कि यह हिस्सेदारी बीती तिमाही में कंपनी की कुल नेट इनकम की आधी है. आईएलएंडएफएस का कुल कर्ज 91,000 करोड़ रुपये का है. डिफॉल्ट के बाद रेटिंग एजेंसियों ने इसकी रेटिंग को कबाड़ घोषित कर दिया है.


To Get Free Trial 
Missed call @ 9582541010 
Call Us @ 8822117117 
Mail Us = starindiamarket@gmail.com 
Visit = http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

No comments:

Post a Comment