Tuesday 18 April 2017

किन शेयरों पर दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पर मैक्वायरीमैक्वायरी ने एचपीसीएल, बीपीसीएल और आईओसी पर आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की। उन्होंने एचपीसीएल के लिए 650 रुपये, बीपीसीएल के लिए 860 रुपये और आईओसी के लिए 550 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य तय किया है।


ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पर मॉर्गन स्टैनली
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों में बीपीसीएल और आईओसी के शेयर मॉर्गन स्टैनली को पसंद है और इन दोनों पर उन्होंने खरीदारी की राय दी है। मॉर्गन स्टैनली ने आईओसी के लिए 533 रुपये और बीपीसीएल के लिए 800 रुपये का लक्ष्य तय किया है।

बजाज कॉर्प पर डॉएश बैंकडॉएश बैंक ने बजाज कॉर्प पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 500 से घटाकर 475 रुपये का तय किया है।

कोल इंडिया पर सीएलएसए
सीएलएसए ने कोल इंडिया पर बिकवाली की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 285 से घटाकर 265 रुपये का तय किया है।

कोल इंडिया पर डॉएश बैंक
डॉएश बैंक ने कोल इंडिया पर होल्ड की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 297 रुपये का तय किया है।

एनटीसीपी पर डॉएश बैंकडॉएश बैंक ने एनटीसीपी पर खरीद की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 195 रुपये का तय किया है।

No comments:

Post a Comment