Wednesday 6 December 2017

निफ्टी 10100 के नीचे, सेंसेक्स 32750 के करीब

शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में 0.25 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। कमजोरी के इस माहौल में निफ्टी 10100 के नीचे फिसल गया है, जबकि सेंसेक्स 32750 के करीब नजर आ रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव दिख रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।



मेटल, बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक और पावर शेयरों ने बाजार पर दबाव बनाया है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी गिरकर 25,041 के स्तर पर आ गया है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 1.5 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 70 अंक यानि 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 32,732 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 30 अंक यानि 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,088 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में हिंडाल्को, वेदांता, टाटा स्टील, आयशर मोटर्स, अदानी पोर्ट्स, एसबीआई, टाटा मोटर्स और आईसीआईसीआई बैंक 2.7-0.7 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में सिप्ला, इंफोसिस, जी एंटरटेनमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, डॉ रेड्डीज और बीएचईएल 1-0.3 फीसदी तक बढ़े हैं।

मिडकैप शेयरों में श्रीराम ट्रांसपोर्ट, जेएसडब्ल्यू स्टील, जिंदल स्टील, एल्केम लैब और नाल्को 2-1.4 फीसदी तक लुढ़के हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में टाटा कम्युनिकेशंस, आईडीबीआई बैंक, अमारा राजा, कंटेनर कॉर्प और कैस्ट्रॉल 1.25-0.8 फीसदी तक उछले हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में प्लास्टिब्लेंड्स, हैथवे केबल, वी बी इंडस्ट्रीज, 63 मूंस टेक और आईएलएंडएफएस इंजीनियरिंग 7.8-4.5 फीसदी तक टूटे हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में विधि स्पेशियालिटी, तिलकनगर इंडस्ट्रीज, दि हाई-टेक, वाटरबेस और गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट 8.2-4.9 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।

No comments:

Post a Comment