Monday 6 May 2019

इस सप्ताह कमाई के लिए इन पांच शेयरों पर लगा सकते हैं दांव


तकनीकी संकेतों और चार्ट्स के अनुसार, निफ्टी 50 इंडेक्स मजबूत हो रहा है. इसका अर्थ है कि वे अपने लिए नया आधार तैयार कर रहा है. विश्लेषकों का मानना है कि इस आधार का स्तर 11,550 से 11,850 के दायरे के बीच में ही रहेगा.

stock market trading tips


ऐसी स्थिति में तेजी और गिरावट, दोनों की ही संभावना अधिक हो जाती है. इसलिए विश्लेषक चुनिंदा शेयरों पर ही दांव लगाने की सलाह दे रहे हैं. CMT, MSTA मिलन वैष्णव के अनुसार, आप इस सप्ताह इन पांच शेयरों पर दांव खेल कर अच्छी कमाई कर सकते हैं:



| ग्रेफाइट इंडिया | खरीदें | टार्गेट प्राइस: 450 रुपये | स्टॉप लॉस: 360 रुपये |
इस शेयर ने 1,040 रुपये के स्तर से बड़ी गिरावट दर्ज की. इसने 395 रुपये के स्तर के करीब अपना नया आधार तय किया है. काफी समय से यह शेयर सीमित दायरे में ही बना रहा है, मगर अब तेजी के संकेत दे रहा है. साप्ताहिक चार्ट्स पर इस शेयर को 200 कारोबारी सत्रों को सपोर्ट हासिल है.

| फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशंस | खरीदें | टार्गेट प्राइस: 545 रुपये | स्टॉप लॉस: 470 रुपये |
इस शेयर ने कई दफा 484-488 रुपये के दायरे के भीतर अपना रेसिस्टेंस दिखाया है. इस शेयर में मौजूदा स्तरों से लंबी छलांग लगाने का माद्दा नजर रहा है. तकनीकी संकेतों के अनुसार, इसमें तेजी की प्रबल संभवाना भी हैं. वॉल्यूम अच्छे रहने पर यह शेयर अच्छी कमाई दे सकता है.

| BSE | खरीदें | टार्गेट प्राइस: 675 रुपये | स्टॉप लॉस: 600 रुपये |
इस शेयर ने 1,125 रुपये के स्तर से गिरावट दर्ज करनी शुरू की और इस दौरान यह 50 फीसदी वैल्यू गंवा चुका है. फरवरी 2019 में यह शेयर 534-544 रुपये के दायरे में ही कारोबार कर रहा था. इस शेयर में 620 से 625 रुपये का दायरा पार कर ऊपर बढ़ने की अच्छी क्षमता नजर रही है.

| ट्रेंट | खरीदें | टार्गेट प्राइस: 450 रुपये | स्टॉप लॉस: 350 रुपये | लंबे समय तक उतार-चढ़ाव दर्ज करने के बाद यह शेयर तेजी की राह पर लौटता हुआ नजर रहा है. कई संकेत इस शेयर की तेजी को पुख्ता कर रहे हैं. साप्ताहिक और दैनिक चार्ट्स, दोनों ही इस शेयर की तेजी पर मुहर लगा रहे हैं. अच्छी रणनीति के जरिए इस शेयर से अच्छी कमाई हो सकती हैं.

| कोटक महिंद्रा बैंक | खरीदें | टार्गेट प्राइस: 1,475 रुपये | स्टॉप लॉस: 1,380 रुपये |
इस शेयर ने दिसंबर 2018 तिमाही में थोड़ी-बहुत कमजोरी दर्ज की थी. मगर, इसके बाद से ही यह 1,410-1,420 रुपये के दायरे में बना हुआ है. दैनिक और साप्ताहिक चार्ट्स के अनुसार, इस शेयर में ठीक-ठाक तेजी देखने को मिल सकती है. तकनीकी संकेतों के अनुसार, इस शेयर को खरीदा की जा सकता है.

To Get Free Trial 
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

1 comment:

  1. I am very much pleased with this content thanks for sharing this blog.I appreciate your effort
    Share Market Company .

    ReplyDelete