Wednesday, 5 April 2017

शेयरधारकों के लिए बुरी खबर, कोल इंडिया को झटका

कोल इंडिया के शेयरधारकों के लिए बुरी खबर है। कंपनी ने कोयले की ग्रेडिंग घटा दी है और ग्रेडिंग घटाने से दाम घटेंगे। कोल इंडिया की सभी माइंस के कोयले की ग्रेडिंग घटी है और 1 अप्रैल से ग्रेडिंग घटी है। कोयले की ग्रेडिंग घटने से कोल इंडिया को 8000 करोड़ रुपये की आय का नुकसान होगा, जबकि मुनाफे में करीब 7000 करोड़ रुपये का झटका लगेगा। हालांकि कोयले की ग्रेडिंग को घटाने को लेकर कोल इंडिया ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया है।

2 comments:

  1. Very informative. Keep on sharing more information with us so that we can know the market. Intraday tips

    ReplyDelete
  2. The projects are at various stages of implementation and according to a memorandum of understanding signed between Coal India and the ministry of coal over the state-run company’s fiscal 2020 targets, almost 55% of the total capital outlay would be undertaken by South Eastern Coalfields (SECL) which is working on 23 projects.Equity trading

    ReplyDelete