माना जा रहा है कि शेयर बाजार में ट्रेडिंग का वक्त और बढ़ सकता है। इस मुद्दे पर आने वाले सोमवार को सेबी की सेकेंडरी मार्केट एडवाइजरी कमिटी से मुलाकात होने वाली है जिसमें शाम 5 बजे या 7.30 बजे तक समय बढ़ाने की सिफारिश की जा सकती है।
इस बैठक बैठक में एक्सचेंज के एमडी, एनएसई ब्रोकर्स के प्रतिनिधि शामिल होंगे। बता दें कि बड़े ब्रोकरेज हाउस समय बढ़ाने के पक्ष में हैं वहीं छोटे ब्रोकरेज हाउस को इससे लागत बढ़ने का डर है। गौरतलब है कि 2009 में सेबी ने एक्सचेंजों को 5 बजे तक की मंजूरी दी थी। हालांकि 5 बजे के बाद के समय पर आरबीआई को कुछ दिक्कतें हो सकती हैं।
ग्लोबल मार्केट में ट्रेडिंग के वक्त पर नजर डालें तो अमेरिका में 09:30-16:00 तक 6.30 घंटे ट्रेडिंग होती है, वहीं जापान में 09:00-03:00 बजे तक 6 घंटे ट्रेडिंग होती है, जबकि हांगकांग में 09:30-16:00 बजे तक 6.30 घंटे ट्रेडिंग होती है।
भारत में 09:00-03:30 बजे तक 6.30 घंटे की ट्रेडिंग होती है। वहीं चीन में 09:30-11:30 और 13:00-15:00 कुल 4 घंटे ट्रेडिंग होती है। जबकि ऑस्ट्रेलिया में 10:00-04:00 बजे तक 6 घंटे ट्रेडिंग होती है।
इस बैठक बैठक में एक्सचेंज के एमडी, एनएसई ब्रोकर्स के प्रतिनिधि शामिल होंगे। बता दें कि बड़े ब्रोकरेज हाउस समय बढ़ाने के पक्ष में हैं वहीं छोटे ब्रोकरेज हाउस को इससे लागत बढ़ने का डर है। गौरतलब है कि 2009 में सेबी ने एक्सचेंजों को 5 बजे तक की मंजूरी दी थी। हालांकि 5 बजे के बाद के समय पर आरबीआई को कुछ दिक्कतें हो सकती हैं।
ग्लोबल मार्केट में ट्रेडिंग के वक्त पर नजर डालें तो अमेरिका में 09:30-16:00 तक 6.30 घंटे ट्रेडिंग होती है, वहीं जापान में 09:00-03:00 बजे तक 6 घंटे ट्रेडिंग होती है, जबकि हांगकांग में 09:30-16:00 बजे तक 6.30 घंटे ट्रेडिंग होती है।
भारत में 09:00-03:30 बजे तक 6.30 घंटे की ट्रेडिंग होती है। वहीं चीन में 09:30-11:30 और 13:00-15:00 कुल 4 घंटे ट्रेडिंग होती है। जबकि ऑस्ट्रेलिया में 10:00-04:00 बजे तक 6 घंटे ट्रेडिंग होती है।
Very useful information shared by you. Market prediction is very difficult, hence we need to be updated to know about the market. Keep on sharing the same so that we can keep ourselves updated with the market update and can understand the changes in market before investing.Commodity tips
ReplyDelete