Thursday, 24 May 2018

Tata Motors को 50% की कमी के साथ 2176 करोड़ रु का प्रॉफिट, 18% बढ़ी इनकम

2018 में समाप्त क्वार्टर के दौरान टाटा मोटर्स का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट लगभग 50 फीसदी घटकर 2176 करोड़ रुपए रह गया, जबकि बीते साल समान क्वार्टर के दौरान कंपनी को 4,336 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजेस को दी फाइलिंग में यह जानकारी दी। 18 फीसदी बढ़ी कंसॉलिडेटेड इनकम वहीं इस अवधि के दौरान कंपनी की ऑपरेशन से कंसॉलिडेटेड इनकम 18.2 फीसदी बढ़कर 91,279.1 करोड़ रुपए हो गई, जबकि मार्च, 2017 में समाप्त क्वार्टर के दौरान यह आंकड़ा लगभग 78,746 करोड़ रुपए रहा था। हालांकि इन दोनों आंकड़ों की तुलना नहीं करनी चाहिए, क्योंकि बीते साल 1 जुलाई से जीएसटी लागू हो गया था और मार्च क्वार्टर के रेवेन्यू में इसे शामिल किया गया है।


To Get Free Trial 
Missed call @ 9582541010 
Call Us @ 8822117117 
Mail Us = starindiamarket@gmail.com 
Visit = http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

1 comment: