देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेस (TCS) के स्टॉक में अच्छी बढ़त देखने को मिली। टीसीएस के स्टॉक में 6 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया। दरअसल, फाइनेंशियल ईयर 2019 के पहले क्वार्टर में TCS के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे। अच्छे नतीजे की वजह से बीएसई पर स्टॉक 6.29 फीसदी बढ़कर 52 हफ्ते के नए हाई 1995 रुपए पर पहुंच गया।
TCS का Q1 में प्रॉफिट 7340 करोड़ रहा, आय 6.89 फीसदी बढ़ी
To Get Free Trial
Missed call @ 9582541010
Call Us @ 8822117117
Mail Us = starindiamarket@gmail.com
Visit = http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php
TCS का Q1 में प्रॉफिट 7340 करोड़ रहा, आय 6.89 फीसदी बढ़ी
- फाइनेंशियल ईयर 2018-19 के पहले क्वार्टर में TCS का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट 6.32 फीसदी 7,340 करोड़ रुपए रहा, जबकि मार्च 2018 को समाप्त हुए क्वार्ट में कंपनी को 6,904 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था। वहीं, सालाना आधार पर कंपनी का प्रॉफिट 23.46 फीसदी बढ़ा है। बेहतर नतीजे से टीसीएस ने 4 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है।
- -अप्रैल-जून क्वार्टर में टीसीएस की आय 6.89 फीसदी बढ़कर 34,261 करोड़ रुपए रही है। मार्च तिमाही में कंपनी की आय 32,075 करोड़ रुपए रही थी। वहीं, सालाना आधार पर कंपनी की आय 15.80 फीसदी बढ़ी है। पिछले साल समान अवधि में कंपनी की आय 29,584 करोड़ रुपए थी।
To Get Free Trial
Missed call @ 9582541010
Call Us @ 8822117117
Mail Us = starindiamarket@gmail.com
Visit = http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php
No comments:
Post a Comment