Thursday, 20 June 2019

सेंसेक्स टुडे | शेयर बाजार: मिली-जुली शुरुआत, जेट एयरवेज 17% टूटा

गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों ने कमजोरी के साथ सत्र का आगाज किया. हालांकि, कुछ समय बाद वे हरे और लाल निशान के बीच झूलते नजर आए. अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने जल्द ही ब्याज दरों में कटौती के संकेत दिए हैं. इससे दुनिया भर के बाजारों में रौनक देखने को मिली.हालांकि, कच्चे तेल की कीमतो में 1 फीसदी से अधिक की तेजी बाजार के लिए चिंता का सबब बन गई है. ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स की कीमत $62.64 प्रति बैरल तक पहुंच गई है. OPEC और अन्य तेल उत्पादक मुल्क जल्द ही बैठक कर उत्पादन में कटौती पर विचार विमर्श करने के लिए राजी हो गए हैं.


To Get Free Trial 
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial



No comments:

Post a Comment