पीएसयू बैंकों का पिछले पिछले पांच साल में बेहद खराब प्रदर्शन रहा। इन बैंकों से निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है। टॉप 20 गिरावट वाले शेयरों में अकेले 6 शेयर पीएसयू बैंकों के हैं। बैंकिंग सेक्टर में साल 2014 के बाद से, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और इलाहाबाद बैंक 71-87 फीसदी गिरावट देखी गई। इसके अलावा इसी पीरियड में, रिलायंस कम्युनुकेशंस, जयप्रकाश एसोसिएट्स, रिलायंस पॉवर, रिलायंस इन्फ्रा, 90 फीसदी से ज्यादा गिरावट दिखी है।
इंडियन ओवरसीज बैंक :-
सार्वजनिक क्षेत्र का यह बैंक शेयर पिछलो पांच सालों में 86 फीसदी गिरकर, इसका भाव 11 रुपये प्रति शेयर हो गया है। बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी में उम्मीद के मुताबिक खास प्रदर्शन नहीं किया।
यूको बैंक :-
यूको बैंक ने पिछले पांच सालों में 83 फीसदी की गिरावट आई है। अभी इसका भाव 17.6 रुपये प्रति शेयर है। 22 नवंबर 2010 में यूको बैंक का शेयर उच्चतम 152 रुपये और 19 जुलाई 2006 को 14.30 रुपये का सबसे निचला स्तर का भाव था। कुल मिलाकर इसमें 88 फीसदी से अधिक गिरावट है।
यूको बैंक ने पिछले पांच सालों में 83 फीसदी की गिरावट आई है। अभी इसका भाव 17.6 रुपये प्रति शेयर है। 22 नवंबर 2010 में यूको बैंक का शेयर उच्चतम 152 रुपये और 19 जुलाई 2006 को 14.30 रुपये का सबसे निचला स्तर का भाव था। कुल मिलाकर इसमें 88 फीसदी से अधिक गिरावट है।
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया :-
यूनाइडेट बैंक ऑफ इंडिया ने पिछले पाँच सालों में बीएसई सेंसेक्स पर 80 फीसदी की गिरावट आई है। इसका शेयर 10.5 रुपये प्रति शेयर है। बैंक का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 7,755 करोड़ रुपये है। 1 नवंबर 2010 को यूको बैंक का उच्चतम भाव 152 रुपये रहा।
आंध्रा बैंक:-
आंध्रा बैंक ने बीएसई सेंसेक्स पर पिछले पांच सालों में तकरीबन 77 फीसदी की गिरावट आई है। इसका भाव 33.80 रुपये प्रति शेयर कम हो गया है। 28 अक्टूबर 2010 को 190 रुपये में हिट किया था। अपने सभी समय के उच्च स्तर से 82 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले एक साल में बीएसई सेंसेक्स पर 48 फीसदी की कमी आई है।
आंध्रा बैंक ने बीएसई सेंसेक्स पर पिछले पांच सालों में तकरीबन 77 फीसदी की गिरावट आई है। इसका भाव 33.80 रुपये प्रति शेयर कम हो गया है। 28 अक्टूबर 2010 को 190 रुपये में हिट किया था। अपने सभी समय के उच्च स्तर से 82 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले एक साल में बीएसई सेंसेक्स पर 48 फीसदी की कमी आई है।
ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स :-
ओरिएंटल बैंक ने बैंकिंग स्टॉक में पिछले पांच सालों में 74 फीसदी की गिरावट आई है। इसका भाव 90.50 रुपये प्रति शेयर से कम हो गया है। इसने पिछले एक साल में बैंकिंग सूचकांक में 19 फीसदी से अधिक की कमी की है। 9 नवंबर 2010 को इसका शेयर 545 रुपये प्रति शेयर हिट किया था। इसमें कुल 83 फीसदी की कमी आई है।
ओरिएंटल बैंक ने बैंकिंग स्टॉक में पिछले पांच सालों में 74 फीसदी की गिरावट आई है। इसका भाव 90.50 रुपये प्रति शेयर से कम हो गया है। इसने पिछले एक साल में बैंकिंग सूचकांक में 19 फीसदी से अधिक की कमी की है। 9 नवंबर 2010 को इसका शेयर 545 रुपये प्रति शेयर हिट किया था। इसमें कुल 83 फीसदी की कमी आई है।
इलाहाबाद बैंक :-
फिछले पांच सालों मों बीएसई शेयरों पर 71 फीसदी से 41 रुपये तक की गिरावट आई है। शेयर का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 15,259 करोड़ रुपये है और इसमें 11 नवंबर 2010 को 271 रुपये के अपने पूरे टाइम के उच्च स्तर से तकरीबन 85 फीसदी की गिरावट आई है।
फिछले पांच सालों मों बीएसई शेयरों पर 71 फीसदी से 41 रुपये तक की गिरावट आई है। शेयर का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 15,259 करोड़ रुपये है और इसमें 11 नवंबर 2010 को 271 रुपये के अपने पूरे टाइम के उच्च स्तर से तकरीबन 85 फीसदी की गिरावट आई है।
To Get Free Trial
Missed call @ 8817002233
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial
Missed call @ 8817002233
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial
No comments:
Post a Comment