शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।
Tata Steel Q1
वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में Tata Steel का मुनाफा 64.3 फीसदी घटकर 693.1 करोड़ रुपये रहा है जबकि वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,941 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में Tata Steel की आय 1.1 फीसदी बढ़कर 35,947.1 करोड़ रुपये रही है जबकि वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में कंपनी की आय 35,494.1 करोड़ रुपये रही थी।
साल दर साल आधार पर पहली तिमाही में Tata Steel का एबिटडा 6,352.7 करोड़ रुपये से घटकर 5,376.8 करोड़ रुपये रहा है जबकि कंपनी का एबिटडा मार्जिन 17.9 फीसदी से घटकर 15 फीसदी रही है।
HCL Tech
वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में HCL Tech का मुनाफा 13 फीसदी घटकर 2220 करोड़ रुपये रही है। वहीं वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में HCL Tech का मुनाफा 2568 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में HCL Tech की आय 2.7 फीसदी बढ़कर 16,425 करोड़ रुपये रही है। वहीं वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में HCL Tech की आय 15,990 करोड़ रुपये रहा था।
तिमाही दर तिमाही पर पहली तिमाही में HCL Tech का एबिटडा 3,039 करोड़ रुपये से घटकर 2806 करोड़ रुपये रहा है जबकि समान अवधि में कंपनी का एबिटडा मार्जिन 18.9 फीसदी से घटकर 17.1 फीसदी पर रही है। एचसीएल टेक ने 2 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का भी एलान किया है।
Aurobindo Pharma Q1
वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में Aurobindo Pharma का मुनाफा 39.5 फीसदी बढ़कर 635.7 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में Aurobindo Pharma का मुनाफा 455.6 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में Aurobindo Pharma की आय 28.1 फीसदी बढ़कर 5,444.6 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में Aurobindo Pharma की आय 4,250.3 करोड़ रुपये रही थी।
सालाना आधार पर पहली तिमाही में Aurobindo Pharma का एबिटडा 711 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,146.5 करोड़ रुपये और एबिटडा मार्जिन 16.7 फीसदी से बढ़कर 21.1 रहा है।
HPCL Q1
वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में मुनाफा 810.9 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में HPCLका मुनाफा 2,969.9 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में HPCL की आय 4.5 फीसदी बढ़कर 70,988.9 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में HPCL की आय 67,938.1 करोड़ रुपये रही थी।
ADANI PORTS Q1
वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में अदानी पोर्ट्स का मुनाफा 46.6 फीसदी से बढ़कर 1022.4 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 697.4 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में अदानी पोर्ट्स की आय 15.9 फीसदी से बढ़कर 2,794.5 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में कंपनी की आय 2,411 करोड़ रुपये रहा था।
सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में कंपनी का एबिटडा 1,273 करोड़ रुपये से बढ़कर 1846.1 करोड़ रुपये रहा है जबकि इसी तिमाही में कंपनी का एबिटडा मार्जिन 52.8 फीसदी से बढ़कर 66.1 फीसदी पर रहा है।