Monday 14 January 2019

विदेशी निवेशक अब भी खफा, जनवरी में बेचे ₹3600 करोड़ के शेयर

नए साल में भी विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) घरेलू बाजार से खफा नजर आ रहे हैं. जनवरी के शुरुआती नौ सत्रों में उन्होंने घरेलू बाजार से 3,600 करोड़ रुपये की निकासी की. उन्होंने भारत के प्रति सतर्क बरकरार रखा है. ते साल के अंतिम दो महीनों नवबंर और दिसंबर में विदेशी निवेशकों ने घरेलू बाजार में 8,584 करोड़ रुपये का निवेश किया था. डिपोजिटरीज के आंकड़ों के अनुसार, 1 से 12 जनवरी के दौरान एफपीआई ने घरेलू इक्विटी बाजार से 3,677 करोड़ रुपये निकाले हैं. हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि इस दौरान उन्होंने 1,872 करोड़ रुपये का निवेश डेट बाजार में किया. मॉर्निंगस्टार इंवेस्टमेंट एडवाइजर्स इंडिया के सीनियर एनालिस्ट मैनेजर रिसर्च हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, "नया साल बाजार के लिए अच्छा नहीं दिख रहा है, मगर अभी कुछ कह पाना जल्दी होगा."


To Get Free Trial 
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 8822117117 
Mail Us = starindiamarket@gmail.com 
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

No comments:

Post a Comment