Thursday 21 February 2019

बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी 10,700 के पार

सरकार की ओर से 12 सरकारी बैंकों को 48239 करोड़ रुपए देने के फैसले के बाद निवेशकों में सकारात्मक माहौल बन गया है। इससे भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 7.59 अंकों की तेजी के साथ 35763 अंकों पर खुला। हालांकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में मंदी का माहौल दिखा और यह 5.30 अंकों की गिरावट के साथ 10,730 अंकों पर खुला। सुबह 9.37 बजे 0.11 अंकों की गिरावट के साथ 35,756 अंकों पर और निफ्टी 0.60 अंकों की मामूली तेजी के साथ 10,736 अंकों पर कारोबार कर रहा है।
बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी 10,700 के पार

To Get Free Trial 
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 8602780449
Mail Us = starindiamarket@gmail.com 
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

No comments:

Post a Comment