Monday 18 February 2019

क्या शेयर बाजार में जारी रहेगी कमजोरी?


घरेलू शेयर बाजार एक साल में पहली बार लगातार एक हफ्ते तक गिरे हैं. लगातार सात दिन गिरने के बाद शुक्रवार को बाजार के प्रमुख सूचकांक दो हफ्ते के अपने निचले स्तर पर पहुंच गए. आखिर इस गिरावट की वजह क्या है? क्या आगे भी बाजार में कमजोरी जारी रहेगी? आइए इन सवालों के जवाब जानते हैं. शेयर बाजार में हालिया गिरावट की कई वजहें हैं. कुछ लार्जकैप और मिडकैप कंपनियों के शेयरों में आई तेजी गिरावट ने निवेशकों के सेंटिमेंट पर खराब असर डाला है. कंपनियों के दिसंबर तिमाही के नतीजों में सुधार की उम्मीद थी. लेकिन ये नतीजे मिलेजुले रहे हैं. लोकसभा चुनावों से पहले निवेशक सावधानी बरतना चाहते हैं. कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले का असर भी बाजार की धारणा पर पड़ा है.



To Get Free Trial 
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 8602780449
Mail Us = starindiamarket@gmail.com 
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

No comments:

Post a Comment