Friday 29 March 2019

आप ना रहें बेखबर, ये हैं आज के चर्चित शेयर

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

वैबको इंडिया

वैबको इंडिया ने जर्मनी की ZF Friedrichshafen AG से करार किया है। इस करार के तहत ZF Friedrichshafen AG वैबको होल्डिंग्स को खरीदेगी। वैबको होल्डिंग्स का सौदा 700 करोड़ डॉलर कैश में होगा। वैबको होल्डिंग्स न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड है। वैबको होल्डिंग्स का सौदा 136.50 डॉलर प्रति शेयर भाव पर होगा।



डीएलएफ

डीएलएफ का क्यूआईपी कल बंद हुआ। इसका इश्यू प्राइस 183.40 रुपये प्रति शेयर था।

टाटा मेटैलिक्स

टाटा स्टील ने टाटा मेटैलिक्स के 28 लाख शेयर 642 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे हैं।

ब्रिटानिया

एसबीआई एमएफ ने ब्रिटानिया में 0.54 फीसदी हिस्सा खरीदा है।

शीला फोम

एसबीआई एमएफ ने बुधवार को शीला फोम में 3.63 फीसदी हिस्सा खरीदा है। कंपनी में एसबीआई एमएफ की हिस्सेदारी 6.06 फीसदी से बढ़कर 9.69 फीसदी हो गई है।

अदानी पोर्ट्स

अदानी लॉजिस्टिक्स, इनोवेटिव बी2बी लॉजिस्टिक्स को खरीदेगी। सौदे की एंटरप्राइज वैल्यू 332 करोड़ रुपये है। सौदे में 43.2 करोड़ रुपये की इक्विटी शामिल है। इनोवेटिव बी2बी लॉजिस्टिक्स डोमेस्टिक कार्गो मूवमेंट सर्विस देती है। ये सौदा अप्रैल-जून तिमाही में पूरा होने की संभावना है।

एचपीसीएल

एसबीआई एमएफ ने एचपीसीएल में 273.85 रुपये के भाव पर 0.54 फीसदी हिस्सा बेचा है।

इंडियाबुल्स वेंचर्स

मॉर्गन स्टैनली ने इंडियाबुल्स वेंचर्स में 0.6 फीसदी हिस्सा 314.50 रुपये के भाव पर खरीदा है जबकि मेरिल लिंच ने 0.6 फीसदी हिस्सा बेचा 314.50 रुपये के भाव पर बेचा है।

भारत फाइनेंशियल

भारत फाइनेंशियल ने एक प्राइवेट बैंक को 837 करोड़ रुपये की राशि डायरेक्ट असाइन की है।

अदानी एंटरप्राइजेज

अदानी एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी अदानी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक ने नई कंपनी बनाई है। सब्सिडियरी ने अदानी रेव गियर्स इंडिया नाम से नई कंपनी बनाई है। नई कंपनी हाई-प्रिसिजन गियर्स और गियर बॉक्स बनाएगी। अदानी डिफेंस की नई कंपनी में 100 फीसदी हिस्सेदारी होगी।

ट्रेंट

कंपनी के बोर्ड ने कमर्शियल पेपर से रकम जुटाने को मंजूरी दे दी है।

इंडियन बैंक

इंडियन बैंक को इक्विटी के जरिए 7000 करोड़ सरुपये जुटाने की मंजूरी मिल गई है। शेयरधारकों ने रकम जुटाने की मंजूरी दी है।

To Get Free Trial 
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarket@gmail.com 
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

No comments:

Post a Comment