Monday 24 June 2019

ये हैं आज के चर्चित शेयर, इन पर बनी रहे नजर

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

INFOSYS

कंपनी के CEO सलिल पारेख ने वित्त वर्ष 2020 के लिए 21-23 फीसदी ग्रोथ का गाइडेंस दिया है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि पिछले वित्तीय वर्षों के निवेश से मार्जिन पर असर पड़ा है। वित्त वर्ष 2020 के बाद कोई नया निवेश नहीं किया जाएगा। कंपनी ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस बेहतर करने पर फोकस करेगी।



INDUSIND BANK

प्रोमोटर Hinduja Group बैंक में 2700 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। Bharat Financial के मर्जर के बाद निवेश होगा। प्रोमोटर बैंक में अपनी हिस्सेदारी 15 फीसदी करेंगे।

BHEL

BHEL को 840 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। ये ऑर्डर NTPC की सब्सिडियरी से मिला है जो प्रदूषण नियंत्रण करने के इक्विपमेंट के लिए है।

SOBHA

प्रोमोटर शोभा मेनन ने 4.22 फीसदी हिस्सा बेचा है।

GLENMARK

Ryaltris दवा के लिए कंपनी को US FDA से चिट्ठी मिली मिली है जिसमें Ryaltris प्लांट में कमियां 6-9 महीने में दूर करने को कहा गया है।

ALKEM LAB

कंपनी के Roflumilast दवा पर USFDA से फौरी मंजूरी मिली है। इस दवा का फेफड़े की बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होता है।


CG POWER

CG POWER ने Evie Real Estate की 13 एकड़ जमीन बेची है। ये सौदा 490 करोड़ रुपये में हुआ है।

SUN PHARMA

US FDA ने कंपनी के हलोल प्लांट की जांच की है। कंपनी को चार आपत्तियों के साथ फॉर्म 483 मिला है।

DR REDDYS

कंपनी के दुवादा प्लांट पर 2 आपत्तियां जारी की गई हैं। USFDA ने प्लांट की जांच के बाद ये आपत्तियां जारी की हैं।

NEULAND LAB

कंपनी के हैदराबाद के बोंथापल्ली प्लांट पर 5 आपत्तियां जारी की गई हैं। US FDA ने जांच के बाद ये आपत्तियां जारी की हैं।

To Get Free Trial 
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

No comments:

Post a Comment