Wednesday 19 June 2019

खबरों वाले शेयर, आज इनमें जरूर रहेगी हलचल

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।



PNB

इंडिया रेटिंग ने PNB के 6750 करोड़ के परपेचुअल बॉन्ड की रेटिंग घटाई है। रेटिंग इंडिया A+निगेटिव से घटाकर IND A/निगेटिव की है।

JAIN IRRIGATION

INDIA RATINGS ने लॉन्ग टर्म रेटिंग घटाकर BBB की है। INDIA RATINGS ने आउटलुक वॉच निगेटिव किया है।

CANARA BANK/CANFIN HOMES

CANFIN HOMES में केनरा बैंक हिस्सा बेचेगा। CANARA BANK बोर्ड ने हिस्सा बेचने को मंजूरी दी है। बोर्ड ने पूरी या आंशिक हिस्सा बिकवाली को मंजूरी दी है।

MCX/BSE

एक्सचेंज कमोडिटी इंडेक्स फ्यूचर्स लॉन्च कर सकेंगे। SEBI ने कमोडिटी इंडेक्स फ्यूचर्स को मान्यता दी है।

IIFL HOLDING

NCDs से 500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।

HDFC BANK

RBI ने बैंक पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया। बैंक पर KYC नियम, फ्रॉड की सूचना देने से जुड़े नियम तोड़ने का आरोप है।


JSW STEEL/JSW ENERGY

प्रोमोटर ने 0.69 फीसदी अतिरिक्त हिस्सा गिरवी रखा है।

IRB INFRA

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे के लिए NHAI-IRB INFRA का करार अगस्त में खत्म होगा। NHAI एक्सप्रेसवे के लिए नया ऑपरेटर तलाशेगा। सूत्रों की मुताबिक नई डील 7,000-8,000 करोड़ रुपये की हो सकती है। SBI CAPITAL नया ऑपरेटर तलाश करेगा।

To Get Free Trial 
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

No comments:

Post a Comment