आज टाटा स्टील के बोर्ड ने सायरस मिस्त्री को कंपनी के
चेयरमैन पद से बर्खास्त कर दिया है। ओ पी भट्ट को टाटा स्टील का अंतरिम
चेयरमैन बनाया गया है। सूत्रों की मानें तो कंपनी के सभी इंडिपेंडेंट
डायरेक्टरों में मिस्त्री की बर्खास्तगी पर एक राय नहीं थी लेकिन बोर्ड की
बैठक खत्म होने के बाद ये खबर सामने आई की सायरस मिस्त्री को बाहर कर दिया
गया है।
टाटा स्टील के बोर्ड ने 21 दिसंबर को ईजीएम बुलाई है जिसमें मिस्त्री और नुस्ली वाडिया को डायरेक्टर के पद से भी निकालने पर विचार किया जाएगा। ईजीएम के फैसले तक ओ पी भट्ट को टाटा स्टील का अंतरिम चेयरमैन बनाया गया है। वहीं टाटा केमिकल्स ने भी मिस्त्री को बाहर करने पर चर्चा करने के लिए 23 दिसंबर को ईजीएम बुलाने का फैसला किया है।
टाटा स्टील के बोर्ड ने 21 दिसंबर को ईजीएम बुलाई है जिसमें मिस्त्री और नुस्ली वाडिया को डायरेक्टर के पद से भी निकालने पर विचार किया जाएगा। ईजीएम के फैसले तक ओ पी भट्ट को टाटा स्टील का अंतरिम चेयरमैन बनाया गया है। वहीं टाटा केमिकल्स ने भी मिस्त्री को बाहर करने पर चर्चा करने के लिए 23 दिसंबर को ईजीएम बुलाने का फैसला किया है।
Market keeps on changing and to know it update is very important.Also the traders and investors needs to be updated with market trend so that they can invest in a better way. Commodity tips
ReplyDelete