Monday, 15 May 2017

किन शेयरों पर दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर

आज दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर किन शेयरों पर है, आइए जानते हैं।

यस बैंक

मॉर्गन स्टैनली ने यस बैंक पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1680 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।  
नोमुरा ने यस बैंक पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1800  रुपये प्रति शेयर का तय किया है।
गोल्डमैन सैक्स ने यस बैंक पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1761 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।
सीएलएसए ने यस बैंक पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1920 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।
डॉएश बैंक ने यस बैंक पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1700 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।

टाइटन

एंबिट ने टाइटन पर बिकवाली की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 441  रुपये प्रति शेयर का तय किया है।
कोटक ने टाइटन पर रिड्यूस रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 390 से बढ़ाकर 430 रुपये का तय किया है।
सीएलएसए ने टाइटन पर रेटिंग घटाकर आउटपरफॉर्म की दी है और लक्ष्य 555 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।
डॉएश बैंक ने टाइटन पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 475 से बढ़ाकर 510 रुपये का तय किया है।
जेपी मॉर्गन ने टाइटन पर न्यूट्रल रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 455 से बढ़ाकर 500 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।
मॉर्गन स्टैनली ने टाइटन पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 550 रुपये प्रति शेयर का तय किया है। 

डॉ रेड्डीज

सीएलएसए ने डॉ रेड्डीज पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 3620 से घटाकर 3280 रुपये का तय किया है।
बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच ने डॉ रेड्डीज पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 2350 से घटाकर 2300 रुपये का तय किया है।
सिटी ने डॉ रेड्डीज पर न्यूट्रल रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 3315 से घटाकर 2910 रुपये का तय किया है। 

आइडिया सेल्युलर

डॉएश बैंक ने आइडिया सेल्युलर पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 120 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।
सीएलएसए ने आइडिया सेल्युलर पर बिकवाली की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 90 से घटाकर  87 रुपये का तय किया है।
सिटी ने आइडिया सेल्युलर पर बिकवाली की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 80 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।

No comments:

Post a Comment