शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया
जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिनपर
होगी बाजार की नजर।
ओएनजीसी, आईओएल, एचओईसी
क्रूड उत्पादन पर ओपेक और गैर-ओपेक देशों की अहम बैठक आज होगी। ज्वाइंट मॉनिटरिंग कमिटी ने प्रोडक्शन कट 9 महीने बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है।
डिश टीवी
वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में डिश टीवी को 28.3 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में डिश टीवी को 482.8 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में डिश टीवी की आय 11.3 फीसदी घटकर 708.6 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में डिश टीवी की आय 799.3 करोड़ रुपये रही थी।
साल दर साल आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में डिश टीवी का एबिटडा 260.7 करोड़ रुपये से घटकर 190.6 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में डिश टीवी का एबिटडा मार्जिन 32.6 फीसदी से घटकर 26.9 फीसदी रहा है।
फोर्टिस हेल्थ/क्लैरिस लाइफ
एफपीआई अब और निवेश नहीं कर पाएंगे, निवेश की 24 फीसदी की सीमा पूरी हो गई है।
एचडीआईएल
गोल्डमैन सैक्स ने 83.90 रुपये प्रति शेयर के भाव से एचडीआईएल के 28 लाख शेयर खरीदे हैं।
सिंटेक्स
क्रेडिट सुइस ने 32.91 लाख और बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच ने सिंटेक्स के 30.17 लाख शेयर बेचे हैं।
ओएनजीसी, आईओएल, एचओईसी
क्रूड उत्पादन पर ओपेक और गैर-ओपेक देशों की अहम बैठक आज होगी। ज्वाइंट मॉनिटरिंग कमिटी ने प्रोडक्शन कट 9 महीने बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है।
वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में डिश टीवी को 28.3 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में डिश टीवी को 482.8 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में डिश टीवी की आय 11.3 फीसदी घटकर 708.6 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में डिश टीवी की आय 799.3 करोड़ रुपये रही थी।
साल दर साल आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में डिश टीवी का एबिटडा 260.7 करोड़ रुपये से घटकर 190.6 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में डिश टीवी का एबिटडा मार्जिन 32.6 फीसदी से घटकर 26.9 फीसदी रहा है।
फोर्टिस हेल्थ/क्लैरिस लाइफ
एफपीआई अब और निवेश नहीं कर पाएंगे, निवेश की 24 फीसदी की सीमा पूरी हो गई है।
एचडीआईएल
गोल्डमैन सैक्स ने 83.90 रुपये प्रति शेयर के भाव से एचडीआईएल के 28 लाख शेयर खरीदे हैं।
सिंटेक्स
क्रेडिट सुइस ने 32.91 लाख और बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच ने सिंटेक्स के 30.17 लाख शेयर बेचे हैं।
No comments:
Post a Comment