Friday, 13 October 2017

निफ्टी 10100 के पार, सेंसेक्स 32300 के ऊपर

घरेलू बाजारों ने मजबूती के साथ शुरुआत की है। निफ्टी 10100 के पार निकलने में कामयाब हुआ है, जबकि सेंसेक्स 32300 के ऊपर पहुंचा है। सेंसेक्स और निफ्टी 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।



मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.3 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी मजबूत हुआ है।

बैंकिंग, ऑटो, मेटल, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी से बाजार को सहारा मिला है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 24,480 के करीब पहुंच गया है। हालांकि एफएमसीजी, मीडिया और रियल्टी शेयर दबाव में नजर आ रहे हैं।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 156 अंक यानि 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 32,338 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 45 अंक यानि 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 10,142 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में भारती एयरटेल, भारती इंफ्राटेल, यस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज 6.6-1 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में गेल, हिंडाल्को, जी एंटरटेनमेंट, बीपीसीएल, अदानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स डीवीआर, कोटक महिंद्रा बैंक, डॉ रेड्डीज और ओएनजीसी 1-0.3 फीसदी तक गिरे हैं।

मिडकैप शेयरों में टोरेंट पावर, सन टीवी, एम्फैसिस, वॉकहार्ट और पीरामल एंटरप्राइजेज 1.6-1.4 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में कोलगेट, सीजी कंज्यूमर, डिवीज लैब्स, रिलायंस कैपिटल और श्रीराम ट्रांसपोर्ट 1-0.6 फीसदी तक लुढ़के हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में ग्लोबल ऑफशोर, आशियाना हाउसिंग, थिरुमलाई केमिकल, सुंदरम फास्टनर्स और धनसेरी पेट्रो 16.3-5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में आर्कोटेक, श्री अधिकारी ब्रदर्स, न्यूट्राप्लस इंडिया, भंसाली इंजीनियरिंग और एनडीटीवी 5.8-2.75 फीसदी तक टूटे हैं।

No comments:

Post a Comment