Monday, 14 January 2019

सेंसेक्स टुडे | शेयर बाजार: कमजोर आगाज, इंफोसिस 3% चढ़ा

सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों ने कमजोरी के साथ सत्र का आगाज किया. ज्यादातर एशियाई बाजारों ने 1.50 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की. बाजार की नजरें आज आने वाले महंगाई के आंकड़ों पर हैं. नवंबर में औद्योगिक उत्पादन में काफी कम बढ़ोतरी हुई है. आईआईपी के आंकड़ों से यह पता चला है. सुबह 9.30 बजे, बीएसई सेंसेक्स 166 अंक या 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 35,844 के स्तर पर कारोबार करते नजर आया. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स भी 61 अंक या 0.57 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,733 पर रिकॉर्ड किया गया. 



To Get Free Trial 
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 8822117117 
Mail Us = starindiamarket@gmail.com 
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial





No comments:

Post a Comment