वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली को आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. पिछले साल भी इस बैंक के शेयरों ने बढ़िया रिटर्न दिया. 2018 में इसका रिटर्न 15 फीसदी रहा, जबकि बैंकेक्स और सेंसेक्स ने महज 6 फीसदी की तेजी दिखाई.
ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर का टार्गेट प्राइस 11 फीसदी बढ़ाकर 460 रुपये से 510 रुपये कर दिया है. आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों ने बुधवार को 383.55 रुपये का सर्वोच्च स्तर हासिल किया. हालांकि, यह 382 रुपये पर बंद हुआ. बीते छह महीनों में यह शेयर 41 फीसदी चढ़ चुका है.
मॉर्गन स्टेनली ने कहा, "आईसीआईसीआई बैंक के लिए 2018 शानदार रहा और 2019 के लिए यह हमारी पहली पसंद है. बैंक की कमाई बढ़ रही है और वित्त वर्ष 20 में हमें 20 फीसदी रिटर्न ऑन इक्विटी की उम्मीद है. वैल्यूएशन काफी आकर्षक है."
ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर का टार्गेट प्राइस 11 फीसदी बढ़ाकर 460 रुपये से 510 रुपये कर दिया है. आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों ने बुधवार को 383.55 रुपये का सर्वोच्च स्तर हासिल किया. हालांकि, यह 382 रुपये पर बंद हुआ. बीते छह महीनों में यह शेयर 41 फीसदी चढ़ चुका है.
मॉर्गन स्टेनली ने कहा, "आईसीआईसीआई बैंक के लिए 2018 शानदार रहा और 2019 के लिए यह हमारी पहली पसंद है. बैंक की कमाई बढ़ रही है और वित्त वर्ष 20 में हमें 20 फीसदी रिटर्न ऑन इक्विटी की उम्मीद है. वैल्यूएशन काफी आकर्षक है."
To Get Free Trial
Missed call @ 9582541010
Call US @ 8817002233
Mail Us = starindiamarket@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial
Missed call @ 9582541010
Call US @ 8817002233
Mail Us = starindiamarket@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial
No comments:
Post a Comment