Wednesday, 16 January 2019

खबरों वाले शेयर, इनसे न चूके नजर

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

बीपीसीएल/ईआईएल

आज होगी कैबिनेट और सीसीईए की बैठक होगी। जिसमें नुमालीगढ़ रिफाइनरी विस्तार योजना को मंजूरी संभव है। इस विस्तार पर 22000 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव है। नुमालीगढ़ रिफाइनरी में बीपीसीएल की हिस्सेदारी 61.65 फीसदी है। बीपीसीएल 5 साल के बॉन्ड से रकम जुटाएगी। बीपीसीएल 14 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दे सकती है। कैबिनेट मीट में एक्जिम बैंक को 500 करोड़ रुपये की नई पूंजी संभव है।

वेदांता

घरेलू कंपनियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार बजट में आयरन ओर पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ा सकती है। साथ ही एल्यूमिनियम पर इंपोर्ट ड्यूटी में फेरबदल की संभावना है। ड्यूटी बढ़ाने का प्रस्ताव पीएम कार्यालय पहुंच गया है। संबंधित मंत्रालयों के साथ इस पर सलाह मशविरा भी शुरू हो गया है। अभी आयरन ओर पर 2.5 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी लगती है। कर्नाटक सरकार ने चिट्ठी लिखकर आयरन ओर पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने की मांग की थी। एफआईएमआई यानि फेडरेशन ऑफ इंडियन मिनरल इंडस्ट्रीज ने भी की इंपोर्ट ड्यूटी 30 फीसदी करने की मांग की है।

एल्यूमिनियम पर ड्यूटी को लेकर भी फेरबदल हो सकता है। वेदांत के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने एल्युमिनियम पर इंपोर्ट ड्यूटी 2.5 फीसदी से बढ़ाकर 10 फीसदी करने की मांग रखी है। उन्होंने कहा है कि सरकार को एल्यूमिनियम पर इंपोर्ट ड्यूटी तुरंत बढ़ानी चाहिए। देश को एल्युमिनियम का डंपिंग ग्राउंड बनने से रोकना चाहिए।

जी एंटरटेनमेंट

जी एंटरटेनमेंट का तीसरी तिमाही में मुनाफा 374 करोड़ रुपये से बढ़कर 563 करोड़ रुपये और आय 1838 करोड़ रुपये से बढ़कर 2167 करोड़ रुपये हो गई है। जी एंटरटेनमेंट का तीसरी तिमाही में एबिटडा 594 करोड़ रुपये से बढ़कर 754 करोड़ रुपये और एबिटडा मार्जिन 32.3 फीसदी से बढ़कर 34.8 फीसदी रहा है।

डॉ. रेड्डीज

डॉ. रेड्डीज के श्रीकाकुलम प्लांट पर यूएसएफडीए 4 आपत्तियां जारी हुई हैं।

एमसीएक्स

तीसरी तिमाही में एमसीएक्स का मुनाफा तिमाही आधार पर 17 फीसदी बढ़कर 42 करोड़ रुपये रहा है। पिछली तिमाही में कंपनी को 35.9 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। तीसरी तिमाही में एमसीएक्स की आय तिमाही आधार पर 8.2 फीसदी बढ़कर 76.9 करोड़ रुपये रही है। पिछली तिमाही में कंपनी को 71.1 करोड़ रुपये की आय हुई थी।

इंडियाबुल्स इंटिग्रेटेड सर्विसेस 

इंडियाबुल्स इंटिग्रेटेड सर्विसेस को आईआरडीए से बीमा कारोबार शुरू करने की मंजूरी मिल गई है।



एस्सेल प्रोपैक

स्पिरिट इंफ्रा ने आईसीडी का बकाया 96 करोड़ रुपये चुकाने का वादा किया है। एस्सेल को 25 करोड़ पहले ही मिल चुके हैं।

कोलगेट

एलआईसी ने कोलगेट में 2 फीसदी से ज्यादा हिस्सा बढ़ाया है।
 
बीएसई 

सेबी से गोल्ड मिनी, ग्वार गम, ग्वार सीड वायदा को मंजूरी मिल गई है।

To Get Free Trial 
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 9582541010
Mail Us = starindiamarket@gmail.com 
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

No comments:

Post a Comment