Monday 18 March 2019

तीन हफ्तों में 1500 रुपए से ज्यादा घट गई सोने की कीमत, चांदी की कीमत में 2500 रुपए की गिरावट, अब इतने में खरीद सकते हैं

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु में रही तेजी के बावजूद घरेलू जेवराती की सुस्ती से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव में लगातार तीसरी साप्ताहिक गिरावट दर्ज की गयी। सोना इस दौरान 110 रुपए फिसलकर 33,060 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी के दाम भी लगातार तीसरे सप्ताह लुढ़के और यह 490 रुपए सस्ती होकर 39,010 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। इन तीन सप्ताहों में घरेलू बाजार में सोना 1,530 रुपए लुढ़का है और चांदी 2,490 रुपए सस्ती हुई है। मार्च के शुरूआत से ही दोनों कीमती धातुओं में साप्ताहिक गिरावट दर्ज की गई है।

Gold market rate

To Get Free Trial 
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 8602780449
Mail Us = starindiamarket@gmail.com 
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

No comments:

Post a Comment