Friday, 28 June 2019

कमजोरी के साथ नई सीरीज की शुरुआत, लाल निशान में सेंसेक्स-निफ्टी

नई सीरीज की शुरुआत पर बाजार के लिए संकेत मिलेजुले हैं। एशिया में दबाव पर कारोबार हो रहा है। उधर ट्रेड डील पर वार्ता से पहले US में सर्तक कारोबार हो रहा है। कल अमेरिकी बाजार मिलेजुले बंद हुए। ट्रंप- शी जिनपिंग मुलाकात से पहले बाजार सतर्क नजर आ रहा है। S&P 500 में 4 दिनों की गिरावट थमी है। अगले हफ्ते OPEC की बैठक पर बाजार की नजर रहेगी। प्रोडक्शन घटाने का समझौता आगे बढ़ सकता है।भारतीय बाजारों में आज सुस्ती के साथ कारोबार नजर आ रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में नजर आ रहे है। मिड और स्मॉल कैप शेयरों से भी बाजार को सहारा नहीं मिल रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.06 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं स्मॉल कैप इंडेक्स पूरी तरह से सपाट नजर आ रहा है। तेल- गैस शेयरों में भी सुस्ती देखने को मिल रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.07 फीसदी की मामूली बढ़त दिखा रहा है।


To Get Free Trial 
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

ये हैं आज के चर्चित शेयर, इन पर बनी रहे नजर

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

बंगलुरु में कंस्ट्रक्शन नहीं !

जल संकट के चलते कर्नाटक सरकार बंगलुरु में नए अपार्टमेंट के कंस्ट्रक्शन पर 5 साल के लिए रोक लगा सकती है। इस मुद्दे पर राज्य सरकार के अधिकारी जल्द डेवलपर्स से मिलेंगे। जल संकट सुलझने तक नए कंस्ट्रक्शन पर रोक संभव है। उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वरा ने कहा कि इस प्रस्ताव पर चर्चा जारी है।



UCO BANK/IOB/UBI/ALLAHABAD BANK/CORPORATION BANK

कई PSBs ने वित्त मंत्रालय से अतिरिक्त पूंजी मांगी है। बजट में बैंकों को अतिरिक्त पूंजी का एलान संभव है। PSBs को FY20 में 30-35 हजार करोड़ रुपये मिल सकते हैं। पूंजी का बड़ा हिस्सा PCA वाले बैंकों को मिलेगा। सरकार FY20 में सभी बैंकों को PCA से बाहर लाना चाहती है। United bank, Allahabad bank, IOB, UCO और corporations bank पीसीए लिस्ट में मौजूद बैंक है।

HUL/COLGATE/MARICO

FMCG कंपनियां फोकस में हैं। मॉनसून लगातार चौथे हफ्ते औसत से कम रहा है। देश के मध्य और पश्चिमी हिस्सों में बेहद कम बारिश हुई है। कम बारिश ने फसल उत्पादन को लेकर फिक्र बढ़ाई है।

LUPIN

Lupin ने Myrbetriq Tablets के Generic के लिए US FDA से टेंटेटिव अप्रूवल हासिल किया है।

To Get Free Trial 
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

जुलाई सीरीज की बढ़त के साथ शुरुआत, सेंसेक्स में 66 अंकों का उछाल

वायदा एवं विकल्प में जुलाई सीरीज की सकारात्मक शुरुआत के साथ भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ हरे निशान में खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 66 अंकों की तेजी के साथ 39,652 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 26 अंकों की तेजी के साथ 11,868 अंकों पर खुला। सुबह 9.27 बजे सेंसेक्स 18 अंकों की बढ़त के साथ 39,604 अंकों पर और निफ्टी 17 अंकों की तेजी के साथ 11,858 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। 


To Get Free Trial 
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

Thursday, 27 June 2019

खबरों के दम पर इन शेयरों में आज जरूर रहेगा एक्शन

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

OMCs/AVIATION

अमेरिका में सप्लाई घटने और ईरान तनाव से क्रूड कीमतों में उछाल आया है। ब्रेंट क्रूड 2 फीसदी चढ़कर 67 डॉलर के करीब पहुंचा गया है जिसके चलते OMCs और एविएशन शेयरों पर आज दबाव दिख सकता है।



ASTER DM

HDFC MF ने ASTER DM के 83 लाख शेयर खरीदे हैं। वहीं, Tata AIA ने 50 लाख, Fidelity ने 48 लाख शेयर खरीदे हैं। Ontario Pension ने 27.65 लाख शेयर खरीदे। Steinberg India ने 25.25 लाख शेयर खरीदे हैं। ये सौदे 120/शेयर के भाव पर हुए हैं। जबकि True North ने कंपनी के 3.48 करोड़ शेयर 448 रुपये में बेचे हैं।

WELSPUN INDIA

Pure Sense Organics Myanmar में कंपनी 51 फीसदी हिस्सा खरीदेगी। कंपनी ने Sense Organics के साथ JV का करार किया है।

GRAPHITE INDIA

कंपनी की कर्ज के जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। कंपनी रकम जुटाने के लिए शेयर होल्डर्स से मंजूरी मांगेगी।

फोकस में चीनी शेयर

पेट्रोल में एथेनॉल ब्लेंडिंग 6.2 फीसदी तक पहुंच गई है। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ये जानकारी दा है। 2012-13 में एथेनॉल ब्लेंडिंग 0.67 फीसदी थी।

L&T TECH/SBI LIFE

OFS का रिटेल हिस्सा 14 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है।

SBI LIFE

OFS का रिटेल हिस्सा 1.94 गुना सब्सक्राइब हुआ है।

To Get Free Trial 
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

सेंसेक्स टुडे | शेयर बाजार: F&O एक्सपायरी से पहले शुरुआती तेजी


गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों ने अच्छी तेजी के साथ सत्र का आगाज किया. दिग्गज शेयरों के साथ निजी बैंकों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली. आज जून सीरीज के डेरिवेटिव सौदों की एक्सपायरी हो जाएगी. वैश्विक संकेत मिले-जुले रहे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ बातचीत के सफल परिणामों के संकेत दिए हैं. इससे बाजार को राहत मिली. हालांकि, ट्रंप ने चेतावनी भी दी कि यदि बातचीत बेनतीजा रही, तो चीन के सभी उत्पादों पर कर लगाया जाएगा. कच्चे तेल की कीतमों में गिरावट दर्ज की गई.



To Get Free Trial 
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

हरे निशान में खुले बाजार, सेंसेक्स में 119 अंकों की तेजी, निफ्टी 11,850 के पार

वैश्विक संकेतों के कारण निवेशकों में बने सकारात्मक रुख से भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को तेजी के साथ हरे निशान में खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 83 अंकों की तेजी के साथ 39675 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 13 अंकों की तेजी का साथ 11,860 अंकों पर खुला। सुबह 9.22 बजे सेंसेक्स 119 अंकों की तेजी के साथ 39,711 अंकों पर और निफ्टी 26 अंकों की तेजी के साथ 11,873 अंकों पर कारोबार कर रहा है। 


To Get Free Trial 
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

Wednesday, 26 June 2019

सेंसेक्स टुडे | शेयर बाजार: मजबूत आगाज, DHFL ने लगाया 9% का गोता


बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिली. हालांकि, वैश्विक संकेत नरम रहे. फेडरल रिजर्व के अधिकारियों ने ब्याज दरों में राहत की उम्मीदों को दरकिनार किया, जिससे कारोबारी सेंटिमेंट को झटका लगा. गुरुवार को जून सीरीज के डेरिवेटिव सौदों की एक्सपाइरी हो जाएगी.सुबह 9.30 बजे, बीएसई सेंसेक्स 55 अंक या 0.14 फीसदी की तेजी के साथ 34,490 के स्तर पर कारोबार करते हुए नजर आया. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स भी 16 अंक या 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 11,812 पर रिकॉर्ड किया गया.



To Get Free Trial 
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

ये हैं आज के चर्चित शेयर, इन पर बनी रहे नजर

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।



L&T TECH/SBI LIFE

OFS का नॉन रिटेल हिस्सा 5.41 गुना सब्सक्राइब हुआ।

SBI LIFE

OFS का नॉन रिटेल हिस्सा 3.81 गुना सब्सक्राइब हुआ। SBI LIFE, L&T TECH के OFS आज रिटेल के लिए खुलेंगे।

ICICI Lombard

ब्लॉक डील के जरिए SOCIETE GENERALE ने 1100/शेयर के भाव पर ICICI Lombard के 29.69 लाख शेयर खरीदे हैं।

DHFL

DHFL ने कमर्शियल पेपर पर 225 करोड़ रुपये का डिफॉल्ट किया है। कंपनी ने 375 करोड़ रुपये के बकाए पर 150 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। कंपनी ने कहा है कि अगले कुछ दिनों में कैश फ्लो सुधरने के बाद बकाया चुकाएंगे।

GODREJ PROPERTIES

कंपनी ने QIP का फ्लोर प्राइस 928/शेयर तय किया है। इसका फ्लोर प्राइस करीब 5.5 फीसदी डिस्काउंट पर तय हुआ है। इस QIP से करीब 2100 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। कंपनी में प्रोमोटर हिस्सेदारी फिलहाल 70.83 फीसदी है। QIP के बाद प्रोमोटर हिस्सेदारी में 7-10 फीसदी की कमी संभव है।

NTPC

NTPC को उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन से 40 MW सोलर पावर प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है।

BHARAT FIN INCLUSION

INDUSIND BANK के साथ मर्जर की वजह से 3 जुलाई से BHARAT FIN INCLUSION में ट्रेडिंग बंद होगी।

IOC/ BPCL/HPCL

आईओसी का कहना है कि इस साल डीजल, पेट्रोल की मांग सुस्त रह सकती है। मॉनसून और दूसरे कारणों से मांग पर असर पड़ेगा। इस साल डिमांड ग्रोथ 4 फीसदी से 4.5 फीसदी रह सकती है। इस साल 2013-14 के बाद सबसे कमजोर ग्रोथ संभव है।

To Get Free Trial 
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

बुधवार को हरे निशान के साथ खुला शेयर बाजार, 34 अंकों की तेजी के साथ सेंसेक्स 39,469.70 पर खुला

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 34 अंकों की तेजी के साथ 39,469.70 पर और निफ्टी 5.90 अंकों की तेजी के साथ 11,808.90 पर खुला। बीएसई में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 4.95 फीसदी, रिलायंस पावर 0.32 फीसदी, आईएफसीआई 0.68 फीसदी, एसबीआई लाइफ 34.40 फीसदी, मनपसंद बेवरेजिस 1.50 फीसदी। वहीं, एनएसई में एनटीपीसी 2.02 फीसदी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया 1.84 फीसदी, सनफार्मा 1.50 फीसदी, वेदांता लिमिटेड 0.94 फीसदी, टाटामोटर्स 0.90 फीसदी के साथ टॉप गेनर्स रहे। 


To Get Free Trial 
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

Tuesday, 25 June 2019

सेंसेक्स टुडे | शेयर बाजार: कमजोर शुरुआत, HCL और टाटा स्टील में गिरावट


मंगलवार को प्रमुख सूचकांकों ने नरमी के साथ सत्र का आगाज किया. वैश्विक संकेतों की कमजोरी का असर भारतीय बाजारों पर भी नजर आया. कारोबारियों को अमेरिका और चीन के बीच बातचीत का इंतजार है, जिसका नया दौर इसी सप्ताह से शुरू होने वाला है.



To Get Free Trial 
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

122 अंकों की गिरावट के साथ लाल निशान में खुला सेंसेक्स, निफ्टी 11,650 के करीब

वैश्विक उथल-पुथल के बीच भारतीय शेयर बाजारों की मंगलवार को एक बार फिर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 137 अंकों की गिरावट के साथ 38985 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 41 अंकों की गिरावट के साथ 11,658 अंकों पर खुला। सुबह 9.24 बजे सेंसेक्स 122 अंकों की गिरावट के साथ 39,000 अंकों पर और निफ्टी 32 अंकों की गिरावट के साथ 11,667 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। 


To Get Free Trial 
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

Monday, 24 June 2019

ये हैं आज के चर्चित शेयर, इन पर बनी रहे नजर

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

INFOSYS

कंपनी के CEO सलिल पारेख ने वित्त वर्ष 2020 के लिए 21-23 फीसदी ग्रोथ का गाइडेंस दिया है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि पिछले वित्तीय वर्षों के निवेश से मार्जिन पर असर पड़ा है। वित्त वर्ष 2020 के बाद कोई नया निवेश नहीं किया जाएगा। कंपनी ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस बेहतर करने पर फोकस करेगी।



INDUSIND BANK

प्रोमोटर Hinduja Group बैंक में 2700 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। Bharat Financial के मर्जर के बाद निवेश होगा। प्रोमोटर बैंक में अपनी हिस्सेदारी 15 फीसदी करेंगे।

BHEL

BHEL को 840 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। ये ऑर्डर NTPC की सब्सिडियरी से मिला है जो प्रदूषण नियंत्रण करने के इक्विपमेंट के लिए है।

SOBHA

प्रोमोटर शोभा मेनन ने 4.22 फीसदी हिस्सा बेचा है।

GLENMARK

Ryaltris दवा के लिए कंपनी को US FDA से चिट्ठी मिली मिली है जिसमें Ryaltris प्लांट में कमियां 6-9 महीने में दूर करने को कहा गया है।

ALKEM LAB

कंपनी के Roflumilast दवा पर USFDA से फौरी मंजूरी मिली है। इस दवा का फेफड़े की बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होता है।


CG POWER

CG POWER ने Evie Real Estate की 13 एकड़ जमीन बेची है। ये सौदा 490 करोड़ रुपये में हुआ है।

SUN PHARMA

US FDA ने कंपनी के हलोल प्लांट की जांच की है। कंपनी को चार आपत्तियों के साथ फॉर्म 483 मिला है।

DR REDDYS

कंपनी के दुवादा प्लांट पर 2 आपत्तियां जारी की गई हैं। USFDA ने प्लांट की जांच के बाद ये आपत्तियां जारी की हैं।

NEULAND LAB

कंपनी के हैदराबाद के बोंथापल्ली प्लांट पर 5 आपत्तियां जारी की गई हैं। US FDA ने जांच के बाद ये आपत्तियां जारी की हैं।

To Get Free Trial 
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

सेंसेक्स टुडे | शेयर बाजार: मिला-जुला आगाज, विरल आचार्य का इस्तीफा


सप्ताह के पहले दिन घरेलू शेयर बाजारों ने अच्छी तेजी के साथ सत्र का आगाज किया. प्रमुख सूचकांक हरे निशान में कारोबार करते हुए नजर आए, मगर यह तेजी जल्द ही कमजोरी में तब्दील हो गई. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.



To Get Free Trial 
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial