Friday 4 August 2017

निफ्टी 10000 के करीब, सेंसेक्स 70 अंक कमजोर

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू बाजारों की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई है। निफ्टी फिसलकर 10000 के करीब आ गया है, जबकि सेंसेक्स में 70 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की बिकवाली दिख रही है। फार्मा, पीएसयू बैंक और मेटल शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। हालांकि आईटी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है।



फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 56 अंक यानि 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 32,166 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 8 अंक गिरकर 10,006 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी लुढ़ककर 24,609 के स्तर पर आ गया है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में सन फार्मा, सिप्ला, अरविंदो फार्मा, ल्यूपिन, डॉ रेड्डीज और ओएनजीसी 3-1 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में आईओसी, विप्रो, हीरो मोटो, टीसीएस, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, कोल इंडिया और टाटा मोटर्स 1.7-0.7 फीसदी तक बढ़े हैं।

मिडकैप शेयरों में यूनियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई बैंक, इंडियन बैंक और केनरा बैंक 1.8-1.2 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में बायोकॉन, कमिंस, जिंदल स्टील, आरकॉम और एमआरएफ 6.9-1.7 फीसदी तक कमजोर हुए हैं।

हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में ओरिएंटल वीनियर, द्वारिकेश शुगर, त्रिवेणी इंजीनियरिंग, एमईपी इंफ्रा और डालमिया शुगर 6-4 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में कोकुयो कैमलिन, सीएट, इलेक्ट्रोस्टील, जेबीएफ इंडस्ट्रीज और मैजेस्को 7-4.8 फीसदी तक टूटे हैं।

No comments:

Post a Comment