Wednesday 23 August 2017

निफ्टी 9800 के ऊपर, सेंसेक्स 125 अंक मजबूत

अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू बाजारों को सहारा मिला है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी तेजी नजर आ रही है। सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। तेजी के इस माहौल में निफ्टी 9800 के ऊपर निकला है, जबकि सेंसेक्स 125 अंकों तक मजबूत हुआ है।



मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी आई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.6 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक मजबूत हुआ है। बैंकिंग, आईटी, मेटल, फार्मा, रियल्टी और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी आई है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी उछलकर 24,091 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 127 अंक यानि 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 31,420 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 38 अंक यानि 0.4 फीसदी बढ़कर 9,804 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में अदानी पोर्ट्स, बैंक ऑफ बड़ौदा, भारती एयरटेल, डॉ रेड्डीज, अरविंदो फार्मा, एनटीपीसी और हीरो मोटो 1.7-0.75 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में जी एंटरटेनमेंट, आयशर मोटर्स, एचयूएल, पावर ग्रिड और भारती इंफ्रा 1.6-0.6 फीसदी तक लुढ़के हैं।

मिडकैप शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल्स, बैंक ऑफ इंडिया, एल्केम लैब, कंटेनर कॉर्प और इंडियन बैंक 3.1-2.1 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में जीई टीएंडडी, ग्लैक्सोस्मिथलाइन कंज्यूमर, बर्जर पेंट्स, टाटा पावर और कैस्ट्रॉल 1.6-0.3 फीसदी तक टूटे हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में गति, इंडो काउंट, फ्यूचर कंज्यूमर, एप्टेक और फोर्टिस हेल्थ 6.1-5 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में ऑर्किड फार्मा, एमएसआर इंडिया, शिल्पी केबल, पीसी ज्वेलर और वी-मार्ट रिटेल 9-2.5 फीसदी तक लुढ़के हैं।

No comments:

Post a Comment