Thursday 3 August 2017

सेंसेक्स 90 अंक नीचे, निफ्टी 10060 के आसपास

एप्पल के शानदार नतीजों के बाद कल के कारोबार में डाओ ने पहली बार 22000 का जादुई आंकड़ा छू लिया। अच्छे नतीजों के बल पर कल के कारोबार में एप्पल का शेयर 5 फीसदी उछल गया। उधर यूरो के मुकाबले डॉलर में कमजोरी आई और कच्चे तेल में तेजी के साथ ब्रेंट 52 डॉलर के ऊपर चला गया जबकि खराब नतीजों से यूरोपीय बाजार फिसल गए। एशियाई बाजारों में आज कमजोर शुरुआत देखने को मिली है। इन ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू बाजारों में कमजोर शुरुआत देखने को मिली है।




शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की चाल सुस्त नजर आ रही है। निफ्टी 10060 के नीचे नजर आ रहा है, जबकि सेंसेक्स 32400 के आसपास दिखाई दे रहा है। दिग्गज शेयरों की चाल भले ही सुस्ताई हो, लेकिन मिडकैप शेयरों में जोश नजर आ रहा है। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.01 फीसदी से की कमजोरी के साथ 16060 के आसपास नजर आ रहा है। वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.16 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।

बैंक, रियल्टी, मेटल, एफएमसीजी और इंफ्रा शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 2 फीसदी टूट गया है, जबकि निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 0.5 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.6 फीसदी और इंफ्रा इंडेक्स में 0.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। जबकि बैंक निफ्टी 0.8 फीसदी गिरकर 24870 के नीचे नजर आ रहा है। हालांकि आईटी, फार्मा और एनर्जी शेयरों में खरीदारी आई है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.2 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.9 फीसदी और एनर्जी इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़ गया है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 92 अंक यानि 0.28 फीसदी की कमजोरी के साथ 32385 के स्तर के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 25 अंक यानि 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 10060 के स्तर के नीचे कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में भारती एयरेटल, आइडिया, जी एंटरटेनमेंट, टीसीएस, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटो और सन फार्मा सबसे ज्यादा 2-0.5 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि टाटा स्टील, हिंडाल्को, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, बीएचईएल और डॉ रेड्डीज जैसे दिग्गज शेयरों में 2.9-1.2 फीसदी की मजबूती आई है।

स्मॉलकैप शेयरों में डेक्कन गोल्ड, राय साहब मिल्स, साएंट, सिम्प्लेक्स इंफ्रा और जेएमटी ऑटो सबसे ज्यादा 15.7-4.3 फीसदी तक उछले हैं। मिडकैप शेयरों में क्रिसिल, जिंदल स्टील, वॉकहार्ट, जेएसडब्ल्यू स्टील और एक्साइड सबसे ज्यादा 8.25-1.6 फीसदी तक बढ़े हैं।

No comments:

Post a Comment