Tuesday 26 September 2017

सेंसेक्स-निफ्टी सुस्त, बैंक निफ्टी 0.3% गिरा

शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में सुस्ती के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी सपाट कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी 9860 के आसपास है, जबकि सेंसेक्स 31600 के करीब नजर आ रहा है।



मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की कमजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.15 फीसदी की गिरावट दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सुस्त नजर आ रहा है।

बैंकिंग, एफएमसीजी, मीडिया और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में बिकवाली दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी गिरकर 24,100 के नीचे फिसल गया है। हालांकि मेटल, रियल्टी और पावर शेयरों में हल्की दिख रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 20 अंकों की गिरावट के साथ 31,608 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 12 अंक गिरकर 9,861 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में एचयूएल, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, डॉ रेड्डीज, बीपीसीएल, कोल इंडिया और एसबीआई 1.6-0.8 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में ओएनजीसी, इंडियाबुल्स हाउसिंग, एचसीएल टेक, अदानी पोर्ट्स, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, टाटा मोटर्स डीवीआर और एक्सिस बैंक 2.25-0.7 फीसदी तक बढ़े हैं।

मिडकैप शेयरों में अमारा राजा बैटरीज, सन टीवी, इंडियन होटल्स, बजाज होल्डिंग्स और सेंट्रल बैंक 3.2-1.4 फीसदी तक टूटे हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में वॉकहार्ट, कमिंस, डिवीज लैब्स और रिलायंस कैपिटल 1.4-1.3 फीसदी तक चढ़े हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में आधुनिक इंडस्ट्रीज, ऑर्किड फार्मा, एचईजी, बॉम्बे डाईंग और श्री अधिकारी ब्रदर्स 10-5 फीसदी तक लुढ़के हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में दीप इंडस्ट्रीज, ग्लोबल ऑफशोर, अबान ऑफशोर, मधुकॉन प्रोजेक्ट्स और ओरिएंटल वीनियर 14-6.5 फीसदी तक उछले हैं।

No comments:

Post a Comment