Tuesday 17 October 2017

कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव

एमसीएक्स पर आज से गोल्ड ऑप्शंस शुरु होने जा रहा है। दिल्ली में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसे लॉन्च किया। सेबी की इजाजत के बाद से गोल्ड ऑप्शंस को लेकर तैयारियां चल रही हैं। लंबे समय तक मॉक ट्रेडिंग भी हुई। अंतत: आज धनतेरस के मौके पर एक्सचेंज गोल्ड ऑप्शंस शुरू करने जा रहा है। इसमें एमसीएक्स के गोल्ड वायदा में ही ऑप्शंस ट्रेडिंग होगी।



इस बीच ग्लोबल मार्केट में सोने में बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। कल 1300 डॉलर का स्तर छूने के बाद इसमें दबाव दिखा है और फिलहाल ये 1295 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है। चांदी में हालांकि तेजी जारी है और इसका दाम 17 डॉलर के ऊपर है। एमसीएक्स पर सोना 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 29760 रुपये के आससास नजर आ रहा है। वहीं, चांदी 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 40150 रुपये के आसपास करोबार कर रहा है।

इस बीच कच्चे तेल की तेजी पर ब्रेक लग गया है। वहीं आज डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी देखी जा रही है। डॉलर की कीमत 64.90 रुपये के पास है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल सपाट चाल के साथ 3360 रुपये के आसपास दिख रहा है।

एग्री कमोडिटीज में एनसीडीईएक्स पर चने का नवंबर वायदा 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 5236 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं, धनिया का नवंबर वायदा 1.1 फीसदी की बढ़त के साथ 4940 रुपये के आसपास दिख रहा है।

No comments:

Post a Comment