Tuesday 31 October 2017

खबरों के दम पर इन शेयरों में रहेगी हलचल

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

रिलायंस कम्युनिकेशंस
रिलायंस कम्युनिकेशंस ने कर्जदाताओं को 45,733 करोड़ रुपये के कर्ज चुकाने का नया प्लान सौंपा है। कंपनी का एसेट बेचकर 17,000 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने का इरादा है। कमर्शियल रियल एस्टेट बेचकर 10,000 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाएगी। कर्जदाता 7,100 करोड़ रुपये का कर्ज इक्विटी में बदलेंगे। कंपनी में बैंकों की हिस्सेदारी 51 फीसदी हो जाएगी। कंपनी के ऊपर 6,000 करोड़ रुपये का कर्ज रह जाएगा।

बीईएल


वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में बीईएल का मुनाफा 19 फीसदी बढ़कर 412 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में बीईएल का मुनाफा 346 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में बीईएल की आय 45.4 फीसदी बढ़कर 2476 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में बीईएल की आय 1703 करोड़ रुपये रही थी।

साल दर साल आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में बीईएल का एबिटडा 338 करोड़ रुपये से बढ़कर 595 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में बीईएल का एबिटडा मार्जिन 18.9 फीसदी से बढ़कर 24 फीसदी रहा है।

एलआईसी हाउसिंग


वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में एलआईसी हाउसिंग का मुनाफा 1.2 फीसदी घटकर 489.1 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में एलआईसी हाउसिंग का मुनाफा 494.8 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में एलआईसी हाउसिंग की आय 6.5 फीसदी बढ़कर 3,717 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में एलआईसी हाउसिंग की आय 3,4590 करोड़ रुपये रही थी।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया


वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को 750 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को 642 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज आय 0.9 फीसदी बढ़कर 1708 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज आय 1693 करोड़ रुपये रही थी।


इंफोसिस


आज इंफोसिस के शेयर बायबैक की एक्स-डेट है। कल तक खरीदे गए शेयर ही बायबैक के दायरे में आएंगे।

No comments:

Post a Comment