Thursday 30 November 2017

सेंसेक्स 180 अंक टूटा, निफ्टी 10300 के करीब

अच्छे इकोनॉमिक आंकड़ों के दम पर डाओ जोन्स कल रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। लेकिन आईटी शेयरों की पिटाई से नैस्डैक करीब 1.5 फीसदी टूटकर बंद हुआ। उधर एशियाई बाजार आज दबाव में दिख रहे हैं। इस बीच ईसीबी ने यूरो क्षेत्र में उतार-चढ़ाव बढ़ने पर चेतावनी दी है। इस बीच ग्रोथ के अच्छे आंकड़ों से सोने पर दबाव देखने को मिल रहा है। वहीं कच्चे तेल की कीमतों में 1 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी आई है। ओपेक में उत्पादन कटौती पर सहमति नहीं बनने से कच्चे तेल पर दबाव है।



इन मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज शुरुआती कारोबार में भारतीय बाजारों में भारी कमजोरी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स में 180 अंको की और निफ्टी में 58 अंको की गिरावट नजर आ रही है।

बाजार में दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी बिकवाली दे खने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.62 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.60 फीसदी की कमजोरी के साथ करोबार हो रहा है। आज के कारोबार में ऑयल एंड गैस शेयरों में भी 0.60 फीसदी की गिरावट नजर आ रही।

आज के शुरुआती कारोबार में बैंकिंग शेयरों में भारी दबाव देखने को मिल रहा है। जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.61 फीसदी टूटकर 25635 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। बाजार में आज चौतरफा बिकवाली का दबाव बना हुआ है। आज के कारोबार में निफ्टी का सिर्फ रियल्टी इंडेक्स ही हरे निशान में है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 0.42 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.40 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.30 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.40 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.15 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। जबकि निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 0.15 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 180 अंक यानि 0.53 फीसदी कीकमजोरी के साथ 33420 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 58 अंक यानि 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 10300 के करीब कारोबार कर रहा है।

No comments:

Post a Comment