Thursday 23 November 2017

सेंसेक्स-निफ्टी की चाल सुस्त, पीएसयू बैंकों में बिकवाली

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की चाल सुस्त नजर आ रही है। निफ्टी 10340 के आसपास टिका हुआ है, जबकि सेंसेक्स 33550 के आसपास कारोबार कर रहा है। मिडकैप शेयरों में भी हल्की बिकवाली दिख रही है, जबकि स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़ा है।



पीएसयू बैंक, एफएमसीजी और ऑयल एंड गैस शेयरों ने बाजार पर दबाव बनाया है। बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी गिरकर 25,750 के नीचे कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि आईटी, रियल्टी और कंज्यूमर ड्युलेबल्स शेयरों में खरीदारी दिख रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 10 अंकों की गिरावट के साथ 33,553 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 2 अंक गिरकर 10,341 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में डॉ रेड्डीज, जी एंटरटेनमेंट, एशियन पेंट्स, एचपीसीएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी और एचडीएफसी 1.5-0.3 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में भारती इंफ्राटेल, टाटा पावर, यूपीएल, आयशर मोटर्स, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, भारती एयरटेल, बीएचईएल, हीरो मोटो और सन फार्मा 2-0.7 फीसदी तक बढ़े हैं।

मिडकैप शेयरों में बीईएल, कंसाई नेरोलैक, बैंक ऑफ इंडिया और एनएलसी इंडिया 2.4-1.1 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में मैक्स फाइनेंशियल, अपोलो हॉस्पिटल, पेज इंडस्ट्रीज, अदानी एंटरप्राइजेज और डिवीज लैब्स 3.1-1 फीसदी तक लुढ़के हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में केडीडीएल, अलंकित, पटेल इंजीनियरिंग, मोंटे कार्लो और एरो ग्रीनटेक 14.6-7.2 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में सोरिल इंफ्रा, ग्लोबस स्पिरिट्स, न्यूलैंड लैब, कोहिनूर फूड्स और गरवारे वॉल 5-2.9 फीसदी तक टूटे हैं।

No comments:

Post a Comment