Wednesday 29 November 2017

कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति

उत्तर कोरिया में फिर से मिसाइल परीक्षण से सोने की चमक बढ़ गई है। ग्लोबल मार्केट में इसका दाम 1295 डॉलर के पार चला गया है। इसमें करीब 1.5 महीने के ऊपरी स्तर पर कारोबार हो रहा है। वहीं कल की गिरावट के बाद चांदी में भी रिकवरी आई है। हालांकि अमेरिका में कंज्यूमर कॉन्फिडेंस 17 साल के ऊपरी स्तर पर चला गया है। वहीं भारत में सोने की मांग घट गई है। ऐसे में यहां सोने पर 1 डॉलर प्रति औंस का डिस्काउंट चल रहा है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 29440 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं, चांदी 0.25 फीसदी की मजबूती के साथ 38715 रुपये के आसपास दिख रही है।



इस बीच अमेरिका में भंडार बढ़ने से इसकी कीमतों में करीब 0.5 फीसदी की गिरावट आई है। दरअसल कल एपीआई की इन्वेंट्री रिपोर्ट आई थी जिसके मुताबिक अमेरिका में क्रूड का भंडार करीब 18 लाख बैरल बढ़ गया है। आज अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट की इन्वेंट्री रिपोर्ट पर भी बाजार की नजर है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 3718 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

उधर पिछले दिनों की गिरावट के बाद आज लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर और निकेल में हल्की रिकवरी आई है। वहीं आज डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की कमजोरी है। हालांकि इसके बावजूद डॉलर की कीमत 64.5 रुपये के नीचे है। एममसीएक्स पर निकेल 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 735 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि, जिंक 0.23 फीसदी की मजबूती के साथ 205 रुपये के आसपास दिख रहा है।

एग्री कमोडिटीज की बात करें तो एमसीएक्स पर मेंथा तेल का दिसंबर वायदा 1.7 फीसदी की उछाल के साथ 1825 रुपये के करीब नजर आ रहा है। वहीं, एनसीडीईएक्स पर चने का दिसंबर वायदा 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 4885 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। जबकि हल्दी का दिसंबर वायदा 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 7732 रुपये के आसपास दिख रहा है।

No comments:

Post a Comment