Friday 23 March 2018

एनसीएलटी में गई कंपनियों की ट्रेडिंग पर रोक संभव


बैंकों का कर्ज डकारने वाली कंपनियों पर अब सेबी का भी चलेगा चाबुक चलने वाला है। सेबी एनसीएलटी में गई कंपनियों की शेयर ट्रेडिंग पर रोक लगाने का मन बना रही है। सेबी की ओर से एनसीएलटी में गई कंपनियों की शेयर ट्रेडिंग सीमित करने के विकल्प पर भी फैसला कर सकती है। इस महीने की 28 तारीख को होने वाली सेबी बोर्ड की बैठक में इस पर विचार किया जा सकता है। दरअसल सेबी का एनसीएलटी में प्रकिया के दौरान ट्रेडिंग पर शिकंजा कसने का प्रस्ताव है। साथ ही सेबी का मकसद एनसीएलटी में सुनवाई के दौरान जरूरी जानकारी लीक होने से भी बचाना है। मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेदानी एनसीएलटी में गई कंपनियों की शेयर ट्रेडिंग पर रोक के पक्ष में हैं। उनकी दलील है कि इससे कंपनी को लेकर अटकलबाजी बंद होगी।













To Get Free Trial
Missed call @ 9582541010 
Call Us @ 8822117117 
Mail Us = starindiamarket@gmail.com 
Visit = http://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

No comments:

Post a Comment